Edited By Vivek Rai, Updated: 28 Jun, 2022 07:20 PM

रोहतक में एक न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है। इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रोहतक(दीपक): हरियाणा के रोहतक में एक न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है। इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
मामला दर्ज कर धमकी भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
जिला एवं सत्र न्यायाधीश को ऑफिशियल मेल पर धमकी मिलने पर जज ने पुलिस को शिकायत दी कि एक व्यक्ति ने उन्हें धमकी भरा संदेश भेजा है। पत्र में अभद्र भाषा का प्रयोग करते करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश को धमकी मिलने की शिकायत आई है। इसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही एएसपी का कहना है कि न्यायाधीश को धमकी मिलने के बाद पुलिस भी अलर्ट पर है। हालांकि अभी आरोपी को पकड़ना बाकी है। आरोपी पकड़ में आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि उसका धमकी देने के पीछे उसका क्या मकसद था। पुलिस की टीमें धमकी भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)