Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Jan, 2026 07:31 PM

बावल औद्योगिक क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक निजी कंपनी में कार्यरत युवती ने
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बावल औद्योगिक क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक निजी कंपनी में कार्यरत 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर निवासी निशा के रूप में हुई है। वह पिछले दो महीनों से बावल के गांव करनावास में किराए के मकान में रह रही थी।
जानकारी के अनुसार निशा बावल की एक कंपनी में कार्यरत थी। बीती रात वह मकान की छत पर गई, जहां उसने लोहे के सरिए से अपनी चुन्नी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि निशा फोन पर गांव के ही किसी युवक से बातचीत किया करती थी, हालांकि उन्होंने किसी भी तरह का सीधा आरोप नहीं लगाया। मृतका के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान थी और उसकी मौत के लिए किसी भी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।
पुलिस ने पिता के बयान के आधार पर कार्रवाई की है। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि आखिर निशा ने मौत को गले क्यों लगाया। इस पूरे मामले की गहराई से जांच रेवाड़ी की मॉडल टाउन थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)