Edited By Manisha rana, Updated: 07 Apr, 2023 09:24 AM
रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर राजस्थान रोडवेज की बस नहर में गिर गई। इस हादसे में कई सवारियों को चोटें आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी...
रेवाड़ी (महेंद्र) : रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर राजस्थान रोडवेज की बस नहर में गिर गई। इस हादसे में कई सवारियों को चोटें आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दिल्ली से जयपुर के लिए चली थी बस
जानकारी के मुताबिक राजस्थान रोडवेज की बस देश की राजधानी दिल्ली से जयपुर के लिए चली थी। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस जैसे ही दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रेवाड़ी की सीमा में पड़ने वाले कसौला थाना एरिया के बाबा भारती ढाबा के पास पहुंची तो अचानक संतुलन बिगड़ने की वजह से बस हाइवे के पास से गुजर रही नहर में चली गई। गनीमत यह रही कि बस नहर के अंदर पानी में पूरी तरह नीचे नहीं उतरी। इससे पहले ही चालक ने स्थिति को संभाला। राहत की बात यह है कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)