PWD विभाग के एक्सईएन की गाड़ी लाखों में हुई नीलाम, किसानों की जमीन पर रोड बनाने के बाद नहीं दिया था पैसा
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 06 Mar, 2023 07:51 PM

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किसानों की जमीन एक्वायर कर और अपना रोड बनाने के बाद उन्हें पैसा न देने पर सिवानी अदालत के निर्देशों पर एक्शियन की गाड़ी को नीलाम कर दिया गया।
सिवानी(गुलशन): पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किसानों की जमीन एक्वायर कर और अपना रोड बनाने के बाद उन्हें पैसा न देने पर सिवानी अदालत के निर्देशों पर एक्शियन की गाड़ी को नीलाम कर दिया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश श्योराण की 3 लाख 60 हजार रुपए में खरीद ली। यह प्रक्रिया सिवानी के उपमंडल कॉम्प्लेक्स में सैंकड़ों लोगों के बीच तहसीलदार रमेश चंद्र ने पूरी करवाई।
2016 में किसानों की जमीन पर रोड बनाकर नहीं दिया गया पैसा
बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने गांव ढाणी भाखरा के किसानों की जमीन पर अपना रोड बनाया था, लेकिन उन्हें जमीन एक्वायर करने के बाद उन्हें राशि नहीं दी थी। जिसको लेकर किसानों ने अदालत का रुख 2016 में किया। मामले से जुड़े अधिवक्ता आईएस काजला ने बताया कि लम्बी प्रक्रिया के बाद किसानों की इस मामले में जीत हुई, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने जब पेमेंट किसानों को नहीं दी तो सिवानी अदालत ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन की गाड़ी नीलाम करने के निर्देश दिए थे।
नीलामी प्रक्रिया में 8 लोगों ने लिया हिस्सा
एक्सईएन की गाड़ी नीलामी करने वाले तहसीलदार रमेश चंद्र ने बताया कि यह गाड़ी 2015 मॉडल थी। 2016 में इसकी आर.सी.बनी थी। अदालत के निर्देशों पर इसे आज नीलाम किया गया है। नीलामी प्रक्रिया में कुल 8 लोगों ने हिस्सा लिया और सरकारी बोली की शुरुआत 3 लाख 10 हजार रुपए से शुरू की गई। उन्होंने बताया कि इस नीलामी प्रक्रिया में सिवानी के पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश श्योराण के नाम यह गाड़ी 3 लाख 60 हजार रुपए में नीलाम की गई है। सरकारी प्रक्रिया पूरी होने और पूरी पेमेंट मिलने के बाद गाड़ी उन्हें सौंप दी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

हरियाणा में बनेगा नया रिंग रोड, 250 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार

बहादुरगढ़ में एक साथ 4 फैक्ट्रियों में लगी आग: फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने पाया पाया काबू,...

इस रोड पर वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश, जानें पूरा मामला

M.Phil पास ठग स्कूल संचालन की आड़ में लोगों की हड़पता था जमीन, 96 लोगाें को बनाया शिकार

हरियाणा में कुम्हार समाज के लोगों को बड़ी राहत, सरकार बर्तन बनाने के लिए देगी जमीन

93 की जगह 768 पेड़ दिखा किया 15.36 लाख का फर्जीवाड़ा, वन व राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर केस दर्ज

चीख-पुकार में बदला खुशी का माहौल, शादी में शिरकत करने जा रही गाड़ियों को ट्रक ने मारी...

फरीदाबाद में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटाए कब्जे

बहादुरगढ़ में निर्माणाधीन ESI अस्पताल में लूट, गार्डों को बंधक बना लाखों रुपए का सामान ले गए लुटेरे

1.50 लाख रूपये की रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार, 2 टीमों ने बना रखा था बड़ा प्लान