प्रदीप गिल की जींद विधानसभा में होने वाली पदयात्रा स्थगित, अब इस दिन से होगी शुरु

Edited By Manisha rana, Updated: 02 Aug, 2024 04:15 PM

pradeep gill s padyatra scheduled for august 5 in jind assembly postponed

एक तरफ हरियाणा में कांग्रेस पार्टी हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा निकाल रही हैं, अब वहीं जींद विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल ने 5 अगस्त से होने वाली पदयात्रा को स्थगित करके आने वाले 8 अगस्त से शुरू करने का फैसला किया हैं।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : एक तरफ हरियाणा में कांग्रेस पार्टी हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा निकाल रही हैं, अब वहीं जींद विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल ने 5 अगस्त से होने वाली पदयात्रा को स्थगित करके आने वाले 8 अगस्त से शुरू करने का फैसला किया हैं। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल ने अर्बन स्टेट 1289 कार्यलय में अपनी कौर टीम की बैठक बुलाई और आगामी 8 अगस्त से शुरू होने वाली हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा को लेकर साथियों से चर्चा की।

गिल ने कहा हमने 5 तारीख की जैसे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार हरियाणा प्रदेश के अंदर हरियाणा मांगे जवाब पदयात्रा के द्वारा सरकार से जवाबदेही मांगी हैं। दीपेंद्र हुड्डा जी जिस यात्रा की जींद में शुरुआत करके गए हैं, उसको आगे बढ़ाने के लिए उसके बाद हमने फैसला किया था कि हम पांच तारीख को जींद के 36 गांव और 31 वार्ड में अपनी टीम के साथ पैदल यात्रा करके हर गांव व हर वार्ड तक पहुंचने का काम करेंगे। 5 अगस्त से होने वाली यात्रा हमने कुछ कारणों की वजह से स्थगित कर दी हैं और इस यात्रा की 8 तारीख से शुरुआत करेंगे।

लगभग 6 दिनों तक चलेंगी यह यात्रा 

इस पदयात्रा की शुरुआत 8 अगस्त से रेलवे स्टेशन के पास सोलो कॉलोनी, चंद्रलोक, लोको कॉलोनी के बीच से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा पूरे शहर से होकर गांव तक पहुंचने का काम करेंगी। जो सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी ने हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के जरिये सरकार से जवाब मांगे हैं यही सब बातें हम जींद के लोगों के बीच लेकर जाएंगे और सराकर से जवाब मांगेंगे। हमारी हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा जींद विधानसभा में लगभग 6 दिनों तक चलेगी। पहले दिन यात्रा सोलो कॉलोनी से पटियाला चौक, रुपया चौक, शिव चौक से शहर से होते हुए बाल्मीकि आश्रम भिवानी रोड़ पर एक दिन की यात्रा का समापन करेंगे।

हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान हम जींद के मुद्दे को लेकर चलेंगे। आज जींद की गलियां टूटी पड़ी हैं, आज सीवरेज व्यवस्था ठप हैं, जब बारिश आती हैं तो पीने का पानी में बारिश का पानी दोनों मिक्स हो जाते हैं। आज सबसे बड़ा शिक्षा का स्तर जींद में जीरो हैं। आज जहां स्कूलों में मास्टर नहीं हैं तो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर नहीं हैं। जींद के मेडिकल में डॉक्टर नहीं हैं और जितनी गर्मी पड़ रही हैं, आज उतने ही बिजली के कट लगाए जा रहे हैं। जींद बाल्मीकि बस्ती भिवानी रोड़ पर प्रशासन ये कहता रहा हैं कि डोरी नहीं हैं हमारे पास, ये सब बातें सुनकर ऐसा लगता हैं या तो सरकार फेल्यर हैं या फिर सरकार का दवाब विभागों पर नहीं हैं।

गिल ने कहा कि बहुत सारे मुद्दे हैं। जींद के शिक्षा चिकित्सा से लेकर रोजगार बहुत बड़ा मुद्दा हैं। सरकार द्वारा युवाओं को टेम्परेरी पोस्ट देकर लॉलीपॉप दिया गया हैं। उसके लिए आए दिन हरियाणा का युवा धरना प्रदर्शन करता हैं कि हमें पक्का किया जाए। आज भाजपा द्वारा कौशल रोजगार देकर हरियाणा प्रदेश के युवाओं को ठगने का काम किया हैं। पहले हम देखते थे कि गांव में सुबह युवा फ़ौज की तैयारी करते हुए मिलते थे। हरियाणा प्रदेश के नौजवान या तो फौज में जाते थे या फिर पुलिस में लेकिन आज देखने को मिलता हैं कि रोड़ और स्टेडियम खाली पड़े हैं। अग्निवीर योजना ने हरियाणा व जींद के युवाओं को प्राइवेट नौकरी करने पर बाध्य कर दिया हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!