Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Jun, 2025 01:49 PM

जींद के खरक राम जी गांव में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को राउंड अप कर लिया है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद के खरक राम जी गांव में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को राउंड अप कर लिया है।
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्या कांड की जांच में सीआईए और एसआईटी की टीमें लगातार लगी हुई हैं। चार आरोपियों को राउंड अप में लिया जा चुका है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हत्या शराब ठेके से जुड़े विवाद के कारण नहीं हुई है, बल्कि यह आपसी रंजिश का नतीजा है। मृतक की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है, जिस पर हत्या और आर्म्स एक्ट के कुल 10 मामले दर्ज हैं। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी।
डीजीपी ने बताया कि जो अपराधी जमानत पर बाहर आकर दोबारा अपराध करते हैं, उनकी जमानत रद्द करने के लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन देती है। साथ ही, हरियाणा पुलिस नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। खासकर पंजाब से सटे गांवों में नशा मुक्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हरियाणा में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी सुधार हुआ है। ठगी की राशि पिछले वर्षों की तुलना में आधी हो गई है, और पुलिस प्रतिदिन औसतन 21 अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है।
डीजीपी ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती लगातार जारी है और रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)