Edited By Manisha rana, Updated: 19 Oct, 2020 11:16 AM

कुरुक्षेत्र की जिला पुलिस शाखा-1 के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहां ट्रांसफार्मर चोरी करने के गिरोह व चोरी का माल खरीदने के आरोपियों को काबू किया ...
कुरुक्षेत्र (रणदीप रौर) : कुरुक्षेत्र की जिला पुलिस शाखा-1 के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहां ट्रांसफार्मर चोरी करने के गिरोह व चोरी का माल खरीदने के आरोपियों को काबू किया है।
पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी गिरोह के जाहुल पुत्र मवाशी, आस मोहम्द पुत्र कमरुदीन खान वासीयान गांव लपाला जिला अलवर राजस्थान, मुबारीक खान पुत्र हमीद खान वासी महराजपुरा जिला अलवर राजस्थान, फारुख खान पुत्र आकुब खान गांव निचला गोढडा जिला अलवर राजस्थान व अजमील पुत्र अनवाल हुसैन वासी ईदजागीर जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करके उनसे चोरी की करीब 40 वारदातों को सुलझाया है। पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है।