Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2026 04:43 PM

हरियाणा के यमुनानगर में 2 दिन पहले जठलाना के एक बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने मात्र 2 दिन में ही चोर गिरफ्तार कर लिए। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
यमुनानगर(परवेज खान\सुरेन्दर): हरियाणा के यमुनानगर में 2 दिन पहले जठलाना के एक बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने मात्र 2 दिन में ही चोर गिरफ्तार कर लिए। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
इंचार्ज रमन चंदेल ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि मारुपुर रोड जठलाना पर दो लोग वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर राजकुमार, सुखविंदर राणा, विकास लोकेश सुरेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों आरोपियों गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान जठलाना माजरी निवासी आकाश उर्फ कमल व फुरकान के नाम से हुई।
आरोपियों ने 19 जनवरी को जठलाना में ही केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा मैं चोरी की वारदात को करना कबूल किया। आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज रमन चंदेल ने बताया कि आरोपी पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।
इंचार्ज चंदेल ने बताया कि आरोपियों ने माह जनवरी के पहले सप्ताह में गांव खजूरी रखवा से खेतों में लगी किसानों के ट्यूबवेल के मोटर भी चोरी की आरोपियों ने एक ही रात में 9 मोटर चोरी की। इस वारदात का भी खुलासा किया गया है। रिमाड के दौरान और भी वारदातों का खुलासा हो सकता हैं।