Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Jan, 2026 06:18 PM

गुड़गांव पुलिस ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी कर फरीदाबाद गुड़गांव रोड को बंद कर दिया है। यह एडवाइजरी 31 जनवरी से लागू होगी और इस बार भारी वाहनों के आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने यह एडवाइजरी फरीदाबाद में आयोजित होने वाले 39वें सूरजकुंड...
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी कर फरीदाबाद गुड़गांव रोड को बंद कर दिया है। यह एडवाइजरी 31 जनवरी से लागू होगी और इस बार भारी वाहनों के आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने यह एडवाइजरी फरीदाबाद में आयोजित होने वाले 39वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2026 के मद्देनजर जारी की गई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
ट्रैफिक पुलिस प्रवक्ता एएसआई विकास वर्मा ने बताया कि 31 जनवरी से 15 फरवरी के बीच सुरक्षा की दृष्टि व वाहनों के सुगम एवं सरल संचालन कराने के लिए सूरजकुंड मेला क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़क मार्ग सिल्वर ऑक्स/ खुशबू चौक, फरीदाबाद टोल, ग्वाल पहाड़ी, घाटा टी-पॉइंट तथा वाटिका SPR से 55/56 के रास्ते सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णत प्रतिबंधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि गुड़गांव से सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सड़क मार्ग के रास्ते फरीदाबाद की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन चालक KMP या अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करके अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे और इसी प्रकार फरीदाबाद की ओर से सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सड़क मार्ग के रास्ते गुड़गांव की ओर आने वाले सभी भारी वाहन चालक KMP या अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करके अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे।