पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 आरोपी काबू
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 19 Mar, 2023 08:56 PM

सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छीना-झपटी और लूटपाट करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सिरसा(सतनाम): सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छीना-झपटी और लूटपाट करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने बीती 6 मार्च को डबवाली क्षेत्र के गांव अबूबशहर में हुई लूट की घटना को कबूल किया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। इन आरोपियों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में कई मामले दर्ज है।
एसपी डॉ.अर्पित जैन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सीआईए कालांवाली ने बीती रात नाइट डोमिनेशन के दौरान लूटपाट करने वाले अंतर राज्य गिरोह के तीन आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरमनदीप सिंह निवासी गांव नसीबपुरा,पंजाब, सुमित निवासी गांव रीड मलसर, राजस्थान और वेद प्रकाश निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)