Edited By Manisha rana, Updated: 19 Oct, 2022 07:08 PM

बहादुरगढ़ में दोहरे हत्याकांड़ मामले में हत्यारा दिल्ली पुलिस का एएसआई निकला। जिसने एक मर्डर की वारदात को छुपाने के लिए ...
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में दोहरे हत्याकांड़ मामले में हत्यारा दिल्ली पुलिस का एएसआई निकला। जिसने एक मर्डर की वारदात को छुपाने के लिए खुद की हत्या होने की साजिश रची।
बता दें कि आरोपी एएसआई ने प्रेमिका के आशिक की हत्या कर शव नाले में फेंका था जबकि खुद को फंसता देख खुद के मर्डर की कहानी रची। उसने खुद के मर्डर की कहानी रचने के लिए अपने दोस्त को अपनी गाड़ी में जिंदा जला कर मार डाला।
आरोपी की पहचान लड़रावन गांव निवासी तेज सिंह के रूप में हुई है। तेज सिंह दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन में विकास पूरी थाने में तैनात था।आरोपी को बहादुरगढ़ सीआईए -1 ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का साथ देने वाली प्रेमिका ने भी पुलिस गिरफ्त में आते ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। प्रेमिका उषा की हालत गम्भीर बनी हुई तता इलाज जारी है। मृतकों की पहचान बुपनिया गांव निवासी परमवीर और सोहटी गांव निवासी हरेंद्र के रुप में हुई। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)