Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 07 Feb, 2023 04:56 PM

रेवाड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कुछ दिन पहले व्यापारी और उसके परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): रेवाड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कुछ दिन पहले व्यापारी और उसके परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो कट्टे और एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस सहित नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर लिया है।
वहीं प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि विगत 29 जनवरी को रेवाड़ी की अनाज मंडी स्थित एक सैनेटरी शॉप पर रात करीब आठ बजे किसी ने डोरबेल बजाई। उसके बाद शॉप के ऊपर बने व्यापारी के घर से उसका बेटा नीचे दुकान पर आया तो वहाँ छिपे तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उसे बंधक बना लिया और कमरे में ले गए। इस दौरान पूरे परिवार को बंधक बनाकर आलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि पीड़ित ने मामले की पुलिस को दी थी। जिसके बाद टीमों का गठन करके आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ गए आरोपी के रेवाड़ी के ही रहने वाले है। इस घटना में शामिल दो बदमाश अभी फरार है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)