Edited By Shivam, Updated: 26 Oct, 2020 03:02 PM

आपने अक्सर पुलिस वैन में अपराधियों को बैठकर जाते हुए देखा होगा, लेकिन कोरोना काल में यह पहली मर्तबा हुआ है कि पुलिस को अपनी सरकारी वैन में रावण को बैठा कर ले जाना पड़ा। इतना ही नहीं जिन लोगों ने रावण दहन करने की कोशिश की पुलिस को उनके खिलाफ मुकदमा...
फरीदाबाद (अनिल राठी): आपने अक्सर पुलिस वैन में अपराधियों को बैठकर जाते हुए देखा होगा, लेकिन कोरोना काल में यह पहली मर्तबा हुआ है कि पुलिस को अपनी सरकारी वैन में रावण को बैठा कर ले जाना पड़ा। इतना ही नहीं जिन लोगों ने रावण दहन करने की कोशिश की पुलिस को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी करनी पड़ी। क्योंकि कोरोना काल के चलते इस बार देश में रावण दहन करने की अनुमति नहीं थी, लिहाजा फरीदाबाद पुलिस भी पूरी मुस्तैद दिखी। जहां पर भी रावण दहन की तैयारियां हो रही थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रावण के पुतले को पैशनेट किया और पुतले को अपनी गाड़ी में बांधकर थाने में साथ ले गई।