Edited By Mohammad Kumail, Updated: 29 Mar, 2023 09:09 PM

सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वाले एक युवक को सीआईए टोहाना ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना सदर टोहाना में मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है...
फतेहाबाद (सुशील सिंग्ला) : सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वाले एक युवक को सीआईए टोहाना ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना सदर टोहाना में मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस टीम नजदीक बलियाला गांव के पास गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की संजय उर्फ सन्जु निवासी सैमण अपने फेसबुक पर खुद की फोटो के साथ पिस्टल, बन्दूक व कारतुश डालकर दहशत फैला रहा है। मामले की जांच पड़ताल करते हुए सोशल मीडिया से उक्त मामले की फोटो का स्क्रीन शाट लेकर उक्त आरोपी को पुलिस ने बलियाला गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)