PM Modi Visit : आज कुरुक्षेत्र आएंगे पीएम मोदी, इन रास्तों पर जाने से करें परहेज...नहीं तो होगी दिक्कत

Edited By Isha, Updated: 25 Nov, 2025 08:27 AM

pm modi will come to kurukshetra today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र आएंगे। पीएम कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में आयोजित सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागम में शिरकत करेंगे

कुरुक्षेत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र आएंगे। पीएम कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में आयोजित सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागम में शिरकत करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात है। पीएम यहां पर 3 बजकर 55 मिनट पर पहुंचे। इस दौरान, वे गुरु को समर्पित एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे।

इसके बाद पीएम ज्योतिसर अनुभव केंद्र का लोकार्पण और पंचजन्य शंख स्मारक का शुभारंभ भी करेंगे। अंत में प्रधानमंत्री इंटरनेशल गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे और ब्रह्मसरोवर पर संध्याकालीन आरती में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे कुरुक्षेत्र में रुकेंगे। पीएम मोदी का कुरुक्षेत्र का यह छठा दौरा है। वहीं 15वीं बार पीएम हरियाणा आज रहे है।
 
पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या से विशेष विमान में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन आएंगे। यहां से पीएम हेलिकॉप्टर से कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना है। वापसी में वह सड़क मार्ग से अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और यहां विमान से दिल्ली जाएंगे।

सुरक्षा में 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात
पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। कार्यक्रम स्थल पर 3 लेयर की सुरक्षा रहेगी। बाहरी लेयर में सुरक्षा के लिए 12 एसपी, 36 डीएसपी और 5 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थल और इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं।

 
पीएम के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए ये रूट अपनाएं

  1. दिल्ली, सोनीपत और पानीपत से आने वाले वाहन असंध, 152-डी, मुर्तजापुर, पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड से समागम स्थल तक पर पहुंचे सकेंगे।
  2. करनाल और नीलोखेड़ी से आने वाले निगदू, कारसा, कौल से 152-डी, मुर्तजापुर, पिहोवा-कुरुक्षेत्र रास्ते से होते हुए पहुंचेगें।
  3. जींद, नरवाना, कैथल से आने वाले नेशनल हाईवे-152 से नेशनल हाईवे-152-डी से मुर्तजापुर और पिहोवा कुरुक्षेत्र रोड से आएगे।
  4. पंचकुला, अम्बाला व पंजाब की तरफ से आने वाले अंबाला से नेशनल हाईवे-152 और नेशनल हाईवे-152डी से मुर्तजापुर से पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड से समागम स्थल पर आएंगे।
  5. यमुनानगर, लाडवा और बाबैन की तरफ से आने वाले वाहन शाहाबाद मारकंडा जलेबी पुल से ठोल के रास्ते नेशनल हाईवे-152 और नेशनल हाईवे-152-डी, मुर्तजापुर से पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड से।
  6. कुरुक्षेत्र शहर के व्हीकल केडीबी रोड से थर्ड गेट, ढांड रोड, कमोदा से लोहार माजरा की तरफ से पिहोवा-कुरुक्षेत्र रास्ते से समागम स्थल पर पहुंच सकेंगे।

गीता महोत्सव तक इन रास्ते से पहुंचें

  1. 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री के आगमन के चलते ब्रह्मसरोवर के दक्षिण एरिया में आमजन के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसलिए आमजन के लिए कुरुक्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव तक आने के लिए अलग रूट किया गया है।
  2. कैथल, ढांड और पिहोवा की तरफ से आने वाले व्हीकल नेशनल हाईवे 152 या 152-डी से होते हुए जलबेहड़ा, मेघा माजरा, दुनिया माजरा और झांसा होते हुए आ सकेंगे।
  3. अम्बाला, पंजाब, इस्माइलाबाद की तरफ से आने वाले वाहन इस्माइलाबाद पुल के नीचे से एनएच-152 से होते हुए ठसका मीरांजी, रोहटी और झांसा से होते हुए आ सकेंगे।
  4. करनाल, पानीपत, नीलोखेड़ी जीटी रोड से आने वाले पिपली से कुरुक्षेत्र-पिपली रोड से नया बस स्टैंड, मोहननगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए।-यमुनानगर, लाडवा, शाहाबाद एरिया से आने वाले भी पिपली से कुरुक्षेत्र-पिपली रोड से नया बस स्टैंड, मोहन नगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से आ सकेंगे।
  5. यमुनानगर, लाडवा, कुरुक्षेत्र से पिहोवा या पंजाब जाने वाले पिपली से कुरुक्षेत्र-पिपली रास्ता, नया बस स्टैंड, मोहननगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए झांसा के रास्ते जा सकेंगे।
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!