Edited By Vivek Rai, Updated: 23 Jun, 2022 08:37 PM

कई पैरा ओलंपियन और भीम अवार्डी खिलाड़ी डिप्टी सीएम से मिले। खिलाड़ियों ने ओलंपिक खिलाड़ियों को 15 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की सम्मान राशि दिलवाने के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भीम अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात कई पैरा ओलंपियन और भीम अवार्डी खिलाड़ी डिप्टी सीएम से मिले। खिलाड़ियों ने ओलंपिक खिलाड़ियों को 15 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की सम्मान राशि दिलवाने के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। खिलाड़ियों ने उनकी तैयारी और सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता और इनाम राशि के संदर्भ में कुछ मांगे रखी जिन पर उपमुख्यमंत्री ने उन्हें उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।
डिप्टी सीएम ने खिलाड़ियों की मांग पूरी करने का दिया आश्वासन
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर बेहतर कार्य कर रही है और खिलाड़ियों की हर संभव मदद के लिए वे सदैव प्रयासरत हैं। दुष्यंत चौटाला ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को मिलने वाली सम्मान राशि समयबद्धता के साथ देने के लिए सरकार द्वारा ओटोमोड सिस्टम का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर खिलाड़ी मनु भाकर के पिता, अमित पंघाल के भाई, मनीष नरवाल, सिंहराज अधाना और दीपक सैनी आदि थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)