Panipat: मानव तस्करी केस में आया यू-टर्न, गायब युवती आई कैमरे के सामने... मामा पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Feb, 2025 09:28 PM

panipat u turn in human trafficking case missing girl comes in front of camera

पानीपत जिले के एक गांव की महिला द्वारा एजेंट के माध्यम से बेटी को जर्मनी ले जाकर बंधक बनाने व अनैतिक कार्य करवाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। यहां जिस बेटी के गायब होने के उसकी मां आरोप लगा रही थी, वो बेटी ही अचानक पानीपत पहुंच गई

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के एक गांव की महिला द्वारा एजेंट के माध्यम से बेटी को जर्मनी ले जाकर बंधक बनाने व अनैतिक कार्य करवाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। यहां जिस बेटी के गायब होने के उसकी मां आरोप लगा रही थी, वो बेटी ही अचानक पानीपत पहुंच गई और उसने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर बड़े खुलासे किए हैं।

युवती ने कहा कि वह जर्मनी नहीं गई, न ही उसने कभी विदेश जाने का सोचा। वह पानीपत में ही एक जगह पर रह रही है। वह अपनी मां, मामा, नाना-नानी के डर की वजह घर छोड़ चुकी है। युवती ने अपने मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं उनके साथ आरोपी एजेंट की पत्नी व उनकी भांजी भी मीडिया के सामने आई हैं।

PunjabKesari

मामा ने किया गलत काम- युवती

युवती ने कहा कि उसके मामा ने करीब 2 साल पहले उसके साथ जोर जबरदस्ती की थी। जिस बारे में उसने अपनी मां समेत अन्य परिजनों को बताया था। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। बल्कि उसे धमकी दी गई थी कि अगर वह इस बारे में किसी को कुछ भी बताएगी तो उसके साथ कुछ भी गलत हो जाएगा।

मामा को बचाया जा रहा- युवती

इतना ही नहीं, मां अक्सर पिता के साथ भी झगड़ा करती थी। पिता को भी घर से मारपीट कर निकाला हुआ है। छोटे भाई तक को भी पीटती थी। युवती का कहना है कि मां उससे व पिता से रुपए की मांग करती है। रुपए न देने के चलते अब मां ने ये पूरी कहानी रची है। बिना वजह के रंजिशन अन्यों को भी बदनाम कर रही है। पूरा मामला मामा को बचाने के लिए रचा गया है।

PunjabKesari

पत्नी मायके वालों के दबाव में है- पति

वहीं, मीडिया के सामने बात रखते हुए पिता ने कहा कि उसकी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं है। 5 बच्चे होने के बाद भी वह अपने मायका पक्ष वालों के प्रभाव में रहती है। जैसा उसके मायका वाले कहते हैं, वह वैसा ही करती है। वह अब अपने भाई को रेप केस से बचाने के लिए ये सब षड़यंत्र रच रही है। बेटी व पिता ने मां व मायके पक्ष के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!