Edited By Gourav Chouhan, Updated: 30 Aug, 2022 07:25 PM

तेज रफ्तार ट्रक एक ओला टैक्सी के ऊपर पलट गया। हादसे में ओला टैक्सी ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सोनीपत(सन्नी): गांव खेवड़ा के पास झज्जर-मेरठ हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार ट्रक एक ओला टैक्सी के ऊपर पलट गया। हादसे में ओला टैक्सी ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकाला गया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। फिलहाल बहालगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टैक्सी चलाकर घर का गुजारा चला रहा था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के करोल बाग के रहने वाले रमेश चंद एक गाड़ी फाइनेंस पर लेकर ओला कंपनी में चलाते था और अपने परिवार का खर्च निकाल रहे था। लेकिन वह जब झज्जर-मेरठ हाईवे से जा रहा था, तो उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि ईंटों से भरा तेज रफ्तार ट्रक रमेश चंद की गाड़ी पर पलट गया। हादसे का शिकार हुए रमेश चंद की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने क्रेन की सहायता से शव को गाड़ी से बाहर निकाला। मृतक के भाई बाबूलाल ने बताया कि वह अपने परिवार में रोजी रोटी कमाने वाला अकेला था। उन्होंने बताया कि मृतक टैक्सी के सहारे ही अपने घर का गुजारा चला रहा था। हादसे की सूचना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
हेड कॉन्स्टेबल अनिल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा के पास झज्जर-मेरठ हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि ईटों से भरा हुआ ट्रक गाड़ी के ऊपर पलट गया है। जिसके बाद गाड़ी चालक रमेश चंद की मौके पर ही मौत हो गई। यह दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला था। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)