Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Sep, 2023 12:28 PM

हरियाणा में आए दिन महिलाओं और युवतियों की अश्लील फोटो-वीडियो बनाने के मामले आते रहते हैं। जिससे पीड़िता की छवि खराब करने की कोशिश की जाती है। अब एक ऐसा ही मामला जींद जिले से आया है। इस बार आरोपियों ने एक इंटरनेशनल महिला पहलवान की दूसरे पुरुष पहलवान...
जींदः हरियाणा में आए दिन महिलाओं और युवतियों की अश्लील फोटो-वीडियो बनाने के मामले आते रहते हैं। जिससे पीड़िता की छवि खराब करने की कोशिश की जाती है। अब एक ऐसा ही मामला जींद जिले से आया है। इस बार आरोपियों ने एक इंटरनेशनल महिला पहलवान की दूसरे पुरुष पहलवान के साथ फोटो वीडियो वायरल कर दी है। वायरल फोटो-वीडियो में महिला पहलवान पुरुष पहलवान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रही है। जब यह चीजें परिवार तक पहुंची तो सबको इसका पता चला। जिसके बाद पहलवान के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पीड़िता पहलवान के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी नेशनल रेसलर है। किसी व्यक्ति ने उनकी बेटी का फोटो उठाकर उसे अश्लील फोटो और वीडियो पर लगा दिया है। इसके बाद अश्लील फोटो- वीडियो को वायरल कर दिया है। पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये फोटो किसने एडिट की हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को बदनाम करने के लिए ये कृत्य किया गया है। हमारे संबंध किसी से खराब नहीं हैं। हमें बस इतना पता है कि ये सब एडिट किया गया है।
नेशनल वुमेन रेसलर से जुड़ा मामला देखते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उन सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच में जुट गई है, जहां ये फोटो-वीडियो पोस्ट की गई। पुलिस वीडियो वायल करने वाले सोर्स का पता लगाने में लग गई है। इसके साथ ही वायरल पोस्ट को फॉरवर्ड व शेयर करने वालों की शिनाख्त की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)