Edited By Isha, Updated: 10 Jan, 2026 06:18 PM

यमुनानगर से एक सनसनीखेज हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। अपराध शाखा-1 यमुनानगर की टीम ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की निर्मम हत्या करने वाली युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर से एक सनसनीखेज हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। अपराध शाखा-1 यमुनानगर की टीम ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की निर्मम हत्या करने वाली युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। यह मामला थाना छप्पर क्षेत्र के गांव हरगढ़ का है, जहां एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।
उप पुलिस अधीक्षक रादौर आशिष चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19 जुलाई 2025 को गांव हरगढ़ में एक बुजुर्ग महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। इस संबंध में मिले परिवाद की जांच अपराध शाखा-1 यमुनानगर को सौंपी गई थी। जांच के दौरान तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर यह मामला हत्या का पाया गया। इसके बाद थाना छप्पर में मुकदमा नंबर 6 दिनांक 6 जनवरी 2026 को दर्ज किया गया और जांच अपराध शाखा-1 द्वारा शुरू की गई।
प्रभारी अपराध शाखा-1 राज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक कपिल कुमार, मुख्य सिपाही कुलदीप, बृजपाल और जगीर सिंह शामिल थे। पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 9 जनवरी 2026 को गांव तिम्हों के पास से इस हत्या के मुख्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र मांगे राम, निवासी गांव मामली कला को काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश कुमार ने खुलासा किया कि उसने यह हत्या अपनी प्रेमिका शिवानी के साथ मिलकर की थी। शिवानी आरोपी के ही गांव की रहने वाली है और उसकी शादी करीब दो वर्ष पहले जितेंद्र निवासी गांव हरगढ़ से हुई थी। हत्या की साजिश में शिवानी की भी भूमिका सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी राजेश की निशानदेही पर शिवानी को भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या की पूरी साजिश और इसमें प्रयुक्त हथियारों व साधनों की बरामदगी की जा सके।”पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या से जुड़े सभी तथ्यों का खुलासा किया जाएगा।