Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 May, 2025 03:31 PM

नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मांड़ीखेड़ा गांव में एक कुएं में साफ सफाई करने उतरे तीन लोगों की मौत हो गई। कुएं में लोगों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दांच शुरू कर दी।
नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मांड़ीखेड़ा गांव में एक कुएं में साफ सफाई करने उतरे तीन लोगों की मौत हो गई। कुएं में लोगों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मांडीखेड़ा गांव का किसान रसीद जब अपने खेतों में सिचाई के लिए सुबह खेतों पर पहुंचा तो बोरिंग में कुछ कमी के चलते वो कुएं में उतरा, कुएं में उतरते ही मोनिस बेहोश हो गया। जैसे ही वहां पर खड़े अन्य लोगों को इसके बेहोश होने का पता चला तो मोनिस को बचाने के लिए रशीद (40) पुत्र मतीन, समीर (20) पुत्र लियाकत और शौकीन पुत्र इकबाल, सभी मांडी खेड़ा निवासी, कुंएं में उतरे। गैस की चपेट में आने से मोनिस, रशीद, और समीर की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को इस मामले की सूचना दी। फायर ब्रिगेड टीम के जवानों ने कुएं में ऑक्सीजन मास्क लगाकर तीनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवाया। मृतकों में दो मांडी खेड़ा गांव के और एक यूपी का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)