परिवार- बिरादरी- धन और बाहुबल के दम पर राजनीति वाले इस दौर में मेरी जनता मेरी ताकत: अनिल विज

Edited By Isha, Updated: 29 May, 2024 02:46 PM

my people are my strength anil vij

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदचिन्हों और उनकी विचारधारा का पूरी तरह से अनुसरण करने वाले अनिल विज सदा देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत दिखते हैं। अंबाला छावनी से विज 6 बार के विधायक हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान अपनी राजनीतिक

 चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदचिन्हों और उनकी विचारधारा का पूरी तरह से अनुसरण करने वाले अनिल विज सदा देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत दिखते हैं। अंबाला छावनी से विज 6 बार के विधायक हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान अपनी राजनीतिक व सामाजिक उपलब्धियों से काफी हद तक संतुष्टि जताई।

उन्होंने कहा कि परिवार- बिरादरी- धन और बाहुबल के दम पर राजनीति वाले इस दौर में मेरे पास यह सब कुछ न होने के बावजूद जनता मुझे विधायक चुनती है। यही मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि मेरी प्रवृत्ति है कि मैं हर काम को या तो सो फीसदी करता हूं या बिल्कुल भी नहीं करता। उन्होंने पहले की सरकारों को कटघड़े में खड़ा करते हुए कहा कि जो जो पहले होना चाहिए था जो उस वक्त नहीं हुआ, हम उस काम को अब कर रहे हैं। हम ऐतिहासिक गलतियों को सुधार रहे हैं।

सत्य के मार्ग पर चलने के कारण विज को बहुत कुछ खोना पड़ा

 

 1969-70 में कॉलेज के दौरान प्रो0 गोपाल कृष्ण  की मदद से विद्यार्थी परिषद के महामंत्री बनने के दौरान संघ की राष्ट्रीयता वाली विचारधारा से प्रभावित विज की सोच सदा देश की सांस्कृतिक विरासत के  सम्मान बढ़ाने की रहती है। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी द्वारा सौंपी हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी को विज बखूबी निभाते रहे हैं। संगठन में रहे तो पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत करते रहे और सरकार में रहे तो लोगों की दुख तकलीफों के समाधान को अपना कर्तव्य मानकर रात रातभर लोगों की पीड़ा हरते रहे। उनके नाम तक से लापरवाह अधिकारी और अपराधियों की हवा खूब गोल हुई। सत्य और न्यायप्रिय अनिल विज समय-समय पर जनता के हितों की लड़ाई के लिए अपनों- परायों के सामने भी खड़े नजर आए। प्रदेश के हितों  की रक्षा में अनिल विज कुछ अपनों की आंखों में भी इतने रड़के कि उन्हें बहुत कुछ खोना पड़ा।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई उपलब्धियां अंबाला छावनी को दिलवा चुके हैं विज

 

 अम्बाला छावनी के लोगों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई उपलब्धियां जैसे ऑल वेदर स्विमिंग पूल, जिमनास्टिक स्टेडियम, बैडमिंटन हॉल, सभी सुविधाओं वाला सिविल हॉस्पिटल, कैंसर अस्पताल दिलवाने वाले विज ने यहां एयरपोर्ट मंजूर करवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में जिस प्रकार से देश में सुधार हुआ है उसी प्रकार से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहने के दौरान अनिल विज ने अपनी शक्ति से कहीं ज्यादा जनता को लाभ पहुंचाया है। इसी प्रकार के सवाल का जवाब देते हुए विज ने कहा कि मोदी जी और मैं एक ही स्कूल के विद्यार्थी हैं जो किताबें उन्होंने पढी हैं मैंने भी वही पढी है। इसलिए मेरी सोच भी उनके मुताबिक ही है। हम आरएसएस से पढ़कर आए हैं। वहीं से हमें काम करने की प्रेरणा मिली है।

दावा करता हूँ, 400 पार का नारा सत्य में तब्दील होगा : विज

उन्होंने राहुल गांधी समेत कांग्रेसियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा की चिंता छोड़ कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए। खासतौर पर राहुल गांधी को अपनी दोनों सीटें देखनी चाहिए कि वह दोनों जीतेंगे या दोनों ही हारेंगे और अगर दोनों जीत भी गए तो वह वायानाड की सीट छोड़ेंगे या रायबरेली की। उन्होंने चल रहे चुनावों को लेकर कहा कि लोग खूब देखते हैं कि किसने किया और किसने केवल कहा। आज कांग्रेस के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है। जनता पर इनके झूठे नारों का कोई असर नही पड़ रहा। जनता सब जानती है 'कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा' यही इंडि गठबंधन है। 400 पार का नारा सत्य में तब्दील होगा। दावा करता हूँ। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट हम बड़े अंतर से जीतने जा रहे है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!