रोहतक IIM में OBC कोटे से हुए कई एडमिशन होंगे रद्द ! मैनेजमेंट ने 4 दिन का दिया वक्त...अभिभावकों ने काटा बवाल

Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Jun, 2024 02:25 PM

many admissions from obc quota in rohtak iim may be cancelled

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट यानी (IIM) में देर रात ओबीसी कोटा से एडमिट हुए बच्चों को बाहर निकलने के मामले में मैनेजमेंट आज मीडिया के सामने आई है। मैनेजमेंट ने अभिभावकों के साथ बैठक कर स्थिति को क्लियर किया है...

रोहतक(दीपक भारद्वाज): इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट यानी (IIM) में देर रात ओबीसी कोटा से एडमिट हुए बच्चों को बाहर निकलने के मामले में मैनेजमेंट आज मीडिया के सामने आई है। मैनेजमेंट ने अभिभावकों के साथ बैठक कर स्थिति को क्लियर किया है। अभिभावकों का कहना है कि इनकम ज्यादा बताकर उनके बच्चों को आईआईएम में एडमिशन रद्द करने की बात कही जा रही है, तो वहीं मैनेजमेंट ने कहा कि नियमों के अनुसार ओबीसी कोटे में एडमिशन लेने के लिए 8 लाख से ज्यादा आय नहीं होनी चाहिए, फिर भी अभिभावकों को डॉक्यूमेंट सममिट करने के लिए चार दिन का वक्त दिया गया है। गुरुवार देर रात आईआईएम के सामने अभिभावकों ने प्रदर्शन कर मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए थे।

PunjabKesari

इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में देर रात से चल रहे बवाल के बाद आखिर में मैनेजमेंट और अभिभावकों की बैठक हुई है। जिसमें समाधान निकलने के आसार नजर आ रहे हैं। मैनेजमेंट ने अभिभावकों के साथ बैठक कर जरूरी कागजात जमा करने के लिए चार दिन का समय दिया है। ऐसे में अभीभावकों ने आज भी इंस्टिट्यूट के सामने जमकर बवाल काटा। अभिभावकों का कहना है कि नियमों के अनुसार ओबीसी कोटे में एडमिशन लेने पर इनकम नहीं देखी जाती।

PunjabKesari

वहीं मैनेजमेंट ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार ओबीसी कोटे में एडमिशन लेने के लिए 8 लाख से ज्यादा इनकम अभिभावकों की नहीं होनी चाहिए। जिसको लेकर मैनेजमेंट द्वारा अभिभावकों को चार दिन का समय दिया है और जल्द से जल्द जरूरी कागजात संस्थान में जमा करने की बात कही है। यदि ऐसा नहीं होता तो सभी बच्चों के एडमिशन को रद्द कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

महाराष्ट्र से आए राजेश कहारे ने बताया कि उनकी बेटी का एडमिशन आईआईएम में किया गया था। गुरुवार को उन्हें फोन आया की बेटी का एडमिशन रद्द कर दिया गया है, वह यहां पहुंचे तो पता चला कि उनकी इनकम ज्यादा है।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर मैनेजमेंट के सदस्य आशीष खन्ना ने बताया कि किसी भी विद्यार्थी को इंस्टिट्यूट से बाहर नहीं निकाला गया है। कागजात में कुछ कमी थी जिसे पूरा करने के लिए अभिभावकों को चार दिन का वक्त दिया गया है। उन्होंने बताया कि नियमों के अनुसार ओबीसी कोटे में एडमिशन लेने के लिए 8 लाख की पारिवारिक आय होनी चाहिए, बावजूद इसके भी अभिभावकों की आय ज्यादा है, जो नियमों के अनुसार नहीं है। अशीष ने बताया कि इसके बावजूद भी चार दिन का वक्त दिया गया है, यदि चार दिन में जरूरी कागजात जमा नहीं करवा पाए तो एडमिशन रद्द होना स्वाभाविक है।

उन्होंने कहा कि आईआईएम में एडमिशन लेने के लिए नियमों की अवहेलना की गई है। गौरतलब है कि कल शाम से ही आईआईएम में ओबीसी कोटा से एडमिशन लिए हुए छात्र-छात्राओं को बाहर निकलने पर बवाल मचा हुआ है। इसके बाद आज अभीभावको से मैनेजमेंट ने बैठक कर चार दिन का समय दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!