Edited By Isha, Updated: 21 Nov, 2024 03:26 PM
हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी- अनाज मंडी के बीच लेवल क्रॉसिंग संख्या- 61 पर गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते भारती
रेवाड़ी: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी- अनाज मंडी के बीच लेवल क्रॉसिंग संख्या- 61 पर गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रैफिक ब्लॉक किया है, जिसके चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. हालांकि, जैसलमेर- काठगोदाम- जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित रूट पर ही संचालित होगी।
यहां देखे डिटेल
- ट्रेन नंबर 09635, जयपुर- रेवाड़ी ट्रेन 30 जनवरी को जयपुर से प्रस्थान कर अलवर स्टेशन तक संचालित होगी. अर्थात् यह ट्रेन अलवर- रेवाड़ी के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09636, रेवाड़ी- जयपुर ट्रेन 30 जनवरी को रेवाड़ी के स्थान पर अलवर से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा रेवाड़ी- अलवर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.ट्रेन नंबर 14312/ 14322, भुज- बरेली ट्रेन 22, 24, 25 नवंबर और 30 नवंबर से 20 दिसंबर, 22 से 17 दिसंबर, 23 से 27 जनवरी और 29 जनवरी से 1 फरवरी को भुज से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- ट्रेन नंबर 19601, उदयपुर सिटी- न्यूजलपाईगुडी ट्रेन 23 नवंबर, 7, 14, 21, 28 दिसंबर, 4, 11, 18, 25 जनवरी को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अलवर- करनावास न्यू स्टेशन के बीच 1 घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- ट्रेन नंबर 19407, साबरमती- वाराणसी ट्रेन 21 नवंबर, 5, 12, 19, 26 दिसंबर, 2, 9, 16 और 23 जनवरी को साबरमती से प्रस्थान करेगी.यह ट्रेन अलवर- करनावास न्यू स्टेशन के बीच 1 घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर ट्रेन 29 जनवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी (46 ट्रिप) (15 और 21 दिसंबर को छोड़कर) जैसलमेर से अपने निर्धारित रूट व टाइमिंग के अनुसार संचालित होगी।ट्रेन नंबर 15014, काठगोदाम- जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) (14 और 20 दिसंबर को छोड़कर) काठगोदाम से अपने निर्धारित रूट और टाइमिंग के अनुसार संचालित होगी।