Train Cancel: हरियाणा से  गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव...देखें Detail

Edited By Isha, Updated: 21 Nov, 2024 03:26 PM

2 trains passing through haryana will be cancelled

हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी- अनाज मंडी के बीच लेवल क्रॉसिंग संख्या- 61 पर गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते भारती

रेवाड़ी:  हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी- अनाज मंडी के बीच लेवल क्रॉसिंग संख्या- 61 पर गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रैफिक ब्लॉक किया है, जिसके चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. हालांकि, जैसलमेर- काठगोदाम- जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित रूट पर ही संचालित होगी।
 
 यहां देखे डिटेल

  • ट्रेन नंबर 09635, जयपुर- रेवाड़ी ट्रेन 30 जनवरी को जयपुर से प्रस्थान कर अलवर स्टेशन तक संचालित होगी. अर्थात् यह ट्रेन अलवर- रेवाड़ी के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 09636, रेवाड़ी- जयपुर ट्रेन 30 जनवरी को रेवाड़ी के स्थान पर अलवर से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा रेवाड़ी- अलवर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.ट्रेन नंबर 14312/ 14322, भुज- बरेली ट्रेन 22, 24, 25 नवंबर और 30 नवंबर से 20 दिसंबर, 22 से 17 दिसंबर, 23 से 27 जनवरी और 29 जनवरी से 1 फरवरी को भुज से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • ट्रेन नंबर 19601, उदयपुर सिटी- न्यूजलपाईगुडी ट्रेन 23 नवंबर, 7, 14, 21, 28 दिसंबर, 4, 11, 18, 25 जनवरी को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अलवर- करनावास न्यू स्टेशन के बीच 1 घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 19407, साबरमती- वाराणसी ट्रेन 21 नवंबर, 5, 12, 19, 26 दिसंबर, 2, 9, 16 और 23 जनवरी को साबरमती से प्रस्थान करेगी.यह ट्रेन अलवर- करनावास न्यू स्टेशन के बीच 1 घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर ट्रेन 29 जनवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी। 
  • ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी (46 ट्रिप) (15 और 21 दिसंबर को छोड़कर) जैसलमेर से अपने निर्धारित रूट व टाइमिंग के अनुसार संचालित होगी।ट्रेन नंबर 15014, काठगोदाम- जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) (14 और 20 दिसंबर को छोड़कर) काठगोदाम से अपने निर्धारित रूट और टाइमिंग के अनुसार संचालित होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!