Edited By Manisha rana, Updated: 04 Dec, 2025 09:06 AM

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में महिला अपने 1 साल के बच्चे के साथ सुसाइड करने ज्योतिसर नहर पर पहुंच गई। महिला का उसके पति के साथ छोटी-सी बात पर झगड़ा हुआ था।
कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में महिला अपने 1 साल के बच्चे के साथ सुसाइड करने ज्योतिसर नहर पर पहुंच गई। महिला का उसके पति के साथ छोटी-सी बात पर झगड़ा हुआ था। हालांकि पुलिस ने महिला और बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार के हवाले कर दिया।
बता दें यह घटना बीती रात करीब 10 बजे की है। महिला 2 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में घूमने के लिए आई थी। यहां वह अपनी बहन के घर लाडवा चली गई। बहन के घर से आने के बाद उसने ससुराल जाने के लिए अपने पति को फोन किया था। इस दौरान उसकी पति के साथ कहासुनी हो गई।
झगड़े में थर्ड गेट से पैदल ज्योतिसर पहुंची
पुलिस के मुताबिक, पूंडरी (जिला कैथल) की रहने वाली महिला अपने 1 साल के बच्चे के साथ बीती रात थर्ड गेट पर अपनी ससुराल जाने के लिए खड़ी थी। यहां शाम के समय बस में ज्यादा भीड़ होने की वजह से महिला बस में नहीं चढ़ पाई, इसलिए उसने अपने पति को उसे कुरुक्षेत्र थर्ड गेट से लेकर जाने के लिए कॉल कर दी। बातचीत के दौरान पति ने उसे लेकर जाने से मना कर दिया और कहा कि जैसे गई थी, वैसे ही वापस आ जा। इससे महिला नाराज हो गई और काफी देर तक थर्ड गेट पर खड़ी रही। उसके बाद महिला फोन पर बातचीत करते हुए पैदल ही अपने बच्चे को गोद में लेकर ज्योतिसर नहर की तरफ जाने लगी।
ऑटो मिस्त्री ने गोताखोर को दी सूचना
यहां ज्योतिसर के रहने वाले ऑटो रिपेयर मिस्त्री राजेश ने उसे फोन पर अपने पति से बहस करते और मरने की धमकी देते सुन लिया। उसने तुरंत इसकी सूचना ज्योतिसर पुलिस चौकी और गोताखोर प्रगट सिंह को फोन के जरिए दी। सूचना मिलते ही गोताखोर प्रगट सिंह मौके पर पहुंचे तथा महिला को समझाने की कोशिश की।
पुलिस ने परिजनों को बुलाया
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा महिला से बातचीत करके उसके परिजनों को बुलाया। चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि रात ही महिला के परिजन चौकी में पहुंच गए थे। उन्होंने मां-बेटे को सुरक्षित उनके हवाले कर दिया। हालांकि महिला और परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)