Edited By Manisha rana, Updated: 04 Dec, 2025 11:26 AM

नौल्था गांव में गत सोमवार को हुई 6 वर्षीय बच्ची विधि की हत्या की ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने महज 36 घंटे में पर्दाफाश कर साइको किलर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। महिला की पहचान सोनीपत के गांव भावड़ निवासी पूनम पत्नी नवीन के रूप में हुई है।
पानीपत : नौल्था गांव में गत सोमवार को हुई 6 वर्षीय बच्ची विधि की हत्या की ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने महज 36 घंटे में पर्दाफाश कर साइको किलर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। महिला की पहचान सोनीपत के गांव भावड़ निवासी पूनम पत्नी नवीन के रूप में हुई है। आरोपी पूनम रिश्ते में विधि की चाची लगती है। आरोपी पूनम के पति नवीन व मृतक विधि के पिता संदीप चचेरे भाई हैं।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने प्रैसवार्ता दौरान बताया कि 1 दिसम्बर को सायं पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि नौल्था गांव में घर में पानी के टब में 6 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस को घर पर छानबीन में पता चला परिजनों को बच्ची का शव मकान की पहली मंजिल पर बने स्टोर रूम में पानी से भरे प्लास्टिक टब में औंधे मुंह मिला। सिर डूबा हुआ था पैर बाहर थे। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया था।

एस.पी. ने बताया कि बच्ची के दादा सोनीपत निवासी पाल सिंह की शिकायत पर थाना इसराना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पाल सिंह ने बताया था गांव नौल्था में उसकी पत्नी ओमपति के रिश्ते में भाई सतपाल के बेटे की शादी थी। 1 नवम्बर को वह बारात में चले गए थे। कुछ देर बाद फोन आया कि पोती विधि गुम हो गई है। पत्नी ओमपति सतपाल के घर पहली मंजिल पर गई। वहां बने स्टोर रूम का बाहर से कुंडा लगा मिला। खोलकर देखा तो विधि पानी से भरे प्लास्टिक टब में औंधे मुंह मिली। सिर डूबा हुआ था पैर बाहर थे। बेटा संदीप विधि को इसराना मैडीकल कॉलेज लेकर गया जहां डॉक्टर में उसको मृत घोषित कर दिया। एस.पी. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न एंगल पर जांच कर बुधवार को वारदात का पर्दाफाश कर साइको किलर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी पूनम रिश्ते में विधि की चाची लगती है। पूछताछ में पूनम ने विधि की पानी में डुबोकर हत्या करना स्वीकारा।
हत्या के बाद मनाती थी जश्न
साइको किलर आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया वह इससे पहले जनवरी 2023 में सोनीपत के गांव भावड़ में अपने 3 वर्षीय बेटे शुभम व ननद की 9 वर्षीय बेटी इशिका की घर पर बने पानी के टैंक में डुबोकर हत्या कर चुकी है। परिजनों को उस पर शक न हो इसी डर के चलते उसने इशिका के साथ बेटे शुभम की हत्या की थी। अगस्त 2025 में अपने मायके सिवाह गांव में चचेरे भाई की 6 वर्षीय बेटी जिया की घर पर बनी पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर चुकी है। आरोपी महिला ने बताया उसको सुंदर बच्चियों को देख चिड़ होती थी। एक के बाद उसने उक्त वारदातों को अंजाम दिया। हर वारदात के बाद वह जश्न मनाती थी। पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद साइको किलर महिला आरोपी पूनम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)