Edited By Manisha rana, Updated: 02 Dec, 2025 02:55 PM

रेवाड़ी जिले में एक होटल के कमरे में नौसेना के 25 वर्षीय जवान की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कमरे का लॉक तोड़कर अंदर जाकर देखा तो जवान का शव बाथरूम में मिला।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले में एक होटल के कमरे में नौसेना के 25 वर्षीय जवान की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कमरे का लॉक तोड़कर अंदर जाकर देखा तो जवान का शव बाथरूम में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के अटेली क्षेत्र के गांव गढ़ी रुठल निवासी हितेश के रूप में हुई है, जो करीब छह साल से भारतीय नौसेना में तैनात था। वह वर्तमान में केरल में पोस्टेड था और करीब 25 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था। छुट्टी पूरी होने के बाद वह ड्यूटी पर लौटने के लिए रेवाड़ी पहुंचा, लेकिन बस या ट्रेन न मिलने के कारण रात में अंबेडकर चौक स्थित एक होटल में रुक गया।
डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के मुताबिक हितेश ने बीती रात करीब साढ़े तीन बजे होटल में कमरा लिया था। सुबह 11 बजे तक कमरा खाली करना था, लेकिन निर्धारित समय तक दरवाजा नहीं खुला। कर्मचारियों ने कई बार आवाज लगाई, मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां जवान का शव बाथरूम में पाया गया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, जबकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि हितेश की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में हुई थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)