गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी, अब 50 फीसदी कर्मचारी घर से करेंगे काम

Edited By Manisha rana, Updated: 20 Nov, 2024 01:29 PM

gurugram air pollution work from home advisory issued for 50 percent employees

गुरुग्राम में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।

हरियाणा डेस्कः दिल्ली से सटे गुरुग्राम में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के अधिकतम स्तर के पार जा पहुंचा है। इसको देखते हुए ये एडवाइजरी जारी की गई है। इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। 

50 फीसदी कर्मचारियों को WFH लागू करने 

उपायुक्त अजय कुमार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से ही काम करने की अनुमति दी जाए। इसके साथ वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के अनुसार गुरुग्राम में सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट ऑफिसों को 20 नवंबर 2024 से अगली सूचना तक 50 फीसदी वर्क-फ्रॉम-होम पॉलिसी लागू करने की सलाह दी जाती है। यह "गंभीर" वायु गुणवत्ता स्तरों से निपटने और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए GRAP उपायों का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण है।

10 जिलों में स्कूल बंद

इससे पहले वायु प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। सरकारी आदेश के मुताबिक गुरुग्राम, नूंह, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत और महेंद्रगढ़ में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!