खट्टर को मिले 2 मजबूत मंत्रालय, राव इंद्रजीत को संस्कृति विभाग और गुर्जर बने सहकारिता विभाग के राज्य मंत्री

Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Jun, 2024 07:48 PM

manohar lal khattar got energy and urban development ministry

NDA की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभागों का बंटवारा कर दिया है। प्रमुख मंत्रालयों की बात करें तो 2019 वाले ही मंत्रालय दोहराए गए हैं। जिसमें पीएम के बाद शपथ लेने वाले राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय दिया गया है....

हरियाणा डेस्कः NDA की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभागों का बंटवारा कर दिया है। प्रमुख मंत्रालयों की बात करें तो 2019 वाले ही मंत्रालय दोहराए गए हैं। जिसमें पीएम के बाद शपथ लेने वाले राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय दिया गया है। वहीं नितिन गड़करी तीसरी बार सड़क एवं परिवहन मंत्रालय दी गई है और अमित शाह दोवारा गृहमंत्रालय संभालेंगे।

PunjabKesari

गौरतलब है कि हरियाणा से इस बार तीन लोगों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। उन्हें उर्जा मंत्रालय के अलावा शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले मनोहर लाल को मिलने वाले मंत्रालय हरदीप पुरी के पास थे।

इसके अलावा गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह को ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री पद की शपथ ली थी। इनको इस बार संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले राव के केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री थे। 

फऱीदाबाद बाद से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतने वाले कृष्णपाल गुर्जर को सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने राज्य मंत्री पद की शपथ ली थी। इससे पहले गुर्जर  बिजली और भारी उद्योग के राज्य मंत्री थे।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!