Edited By Manisha rana, Updated: 15 Jun, 2023 01:45 PM

करनाल जिले में छात्र की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह विदेश जाने के लिए IELTS कर रहा था।
करनाल : करनाल जिले में छात्र की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह विदेश जाने के लिए IELTS कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कॉलेज के छात्रों के साथ हुई थी कहासुनी
जानकारी के मुताबिक नरेन्द्र निवासी गांव बड़ौता बस स्टैंड के पास एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में आइलेट्स कर रहा था। किसी बात को लेकर दयाल सिंह कॉलेज के छात्रों के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। मंगलवार को नरेंद्र को उसके मामले की सुलह करने के लिए कर्ण पार्क में बुलाया था। यहां दूसरे पक्ष के 5 से 6 आरोपियों ने उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। डंडों से उसके सिर पर भी कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नरेन्द्र को उसके दोस्तों ने करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज सुबह इलाज के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)