टीवी सीरियल शक्तिमान के मुख्य किरदार मुकेश खन्ना पहुंचे ऐलनाबाद, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 16 Apr, 2023 04:23 PM

mukesh khanna the main character of shaktimaan reached ellenabad

आज के इस प्रतियोगी युग में प्रत्येक विद्यार्थी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सफलता की प्राप्ति जरूरी है। माइमएनएम द्वारा विद्यार्थियों की सफलता के लिए एक कोर्स के रूप में अचूक आमोध अस्त्र प्रदान किया जा रहा है...

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : आज के इस प्रतियोगी युग में प्रत्येक विद्यार्थी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सफलता की प्राप्ति जरूरी है। माइमएनएम द्वारा विद्यार्थियों की सफलता के लिए एक कोर्स के रूप में अचूक आमोध अस्त्र प्रदान किया जा रहा है जिसका मैं स्वयं भी कायल हूं। उक्त शब्द प्रसिद्ध टीवी सीरियल शक्तिमान के मुख्य किरदार और महाभारत में पितामह भीष्म की भूमिका अदा करने वाले बॉलीवुड स्टार मुकेश खन्ना ने कहे। वे शहर की तलवाड़ा रोड पर स्थित यस रिसॉर्ट में माइमएनएम की ओर से आयोजित मेमोरी मास्टरी सिंपोजियम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में मिसेज इंडिया 2023 राधिका गुरुंग ने भाग लिया। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

अतिथियों ने मां सरस्वती व मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छोटी लता के नाम से प्रसिद्ध गायिका वॉइस ऑफ राजस्थान रुखसाना मिरासी ने देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत कर समा बांधा। गायक रामनिवास रसिया ने अपनी मधुर वाणी में महाभारत का मुख्य गीत प्रस्तुत किया। वहीं शहर के सीआरडीएवी स्कूल के बच्चों ने एक्रोबिक जिमनास्टिक पर आधारित प्रस्तुति दी जिसे वहां उपस्थित सभी अतिथियों ने तालियां बजाकर खूब सराहा। हजारों बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ-साथ सैकड़ों गणमान्य जनों से खचाखच भरे हॉल में मुख्य अतिथि मुकेश खन्ना ने कहा की माइमएनएम ने बच्चों की शत-प्रतिशत सफलता के लिए यह कोर्स बनाया है। जिससे विद्यार्थी अपने पूरे साल का पाठ्यक्रम केवल एक दिन में ही याद कर सकता है। यह बात सुनने में असंभव लगती है लेकिन यह बात पूरी तरह सत्य पर आधारित एक विज्ञान है। पहले मैं भी इस बात पर भरोसा नहीं करता था लेकिन जब मैंने स्वयं इसको जांचा-परखा तो मैं भी इसका मुरीद हो गया। माइमएनएम के संस्थापक सूरज मेहता, डॉ हंस मेहता व यश मेहता ने अब तक हजारों बच्चों को यह अद्भुत कोर्स करवाया है, इसके परिणाम 100% रहे हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने अपने बच्चों को यह कोर्स करवाने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बच्चों के लिए शक्तिमान के एक्शन  करके दिखाए वही पितामह भीष्म के डायलॉग भी बोलकर सुनाएं जिस पर वहां उपस्थित हजारों बच्चों और उनके अभिभावकों ने तालियां बजाकर आनंद उठाया। 

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मिसेज इंडिया-2023 राधिका गुरुंग ने कहा कि माइमएनएम द्वारा बनाया गया यह कोर्स जादुई लगता है। जिसे करते ही बच्चों को पूरे साल का पाठ्यक्रम केवल 1 दिन में ना केवल याद हो जाता है बल्कि ऐसा याद हो जाता है कि वह जीवन में कभी नहीं भूलता। इससे उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। परीक्षा में उस विद्यार्थी के अंक अन्य विद्यार्थियों से ज्यादा आएंगे तो उसको परीक्षा में सफलता मिलना निश्चित है। उन्होंने भी सभी अभिभावकों को अपने अपने बच्चों को यह कोर्स करवाने की अपील की ताकि उनके बच्चे जीवन में आगे चलकर उच्च स्थान हासिल कर सके। माइमएनएम के संस्थापक सूरज मेहता ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने पिछले 15 सोलह वर्षों की कड़ी मेहनत से की गई रिसर्च से यह कोर्स बनाया है। इसे अब तक विभिन्न प्रदेशों के हजारों बच्चों ने किया है और देश की कई बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उनके इस कोर्स को कई प्रदेशों की सरकारों ने लागू करने का निर्णय लिया है जबकि कई अन्य प्रदेशों की सरकारों से उनकी बातचीत चल रही है। उन्होंने मौके पर कई बच्चों को मंच पर बुलाकर इसका लाइव डेमो दिखाया जिसमें बच्चों ने उनके पाठ्यक्रम की पूरी किताब को सुनाया और अपनी याददाश्त का लाजवाब प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शहर की कई समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों व शहर के गणमान्यजनों को मुख्य अतिथि मुकेश खन्ना ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन माइमएनएम के डॉक्टर डॉ. हंस मेहता व ओपी पारीक ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन रामसिंह सोलंकी, जिंदाराम एक्सपोर्ट के दीपक गोयल, पर्वतारोही चांद माही, ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमरसिंह नायक, अजीत हीरो के सचिन जांगड़ा, निताशा सिहाग, नरेश कटारिया, ईश कुमार मेहता, सुभाष चौहान, डॉ करुण मेहता, डॉ पुनीत चंदेल, घनश्याम मेहता, विशाल वत्स, सतवीर सूर्यवंशी, नीलकांत गगनेजा, अजय कालीरमन, संदीप चौधरी, विशाल सैनी, सोहनलाल झोरड़, सुभाष गोयल, डॉ. मदन जैन, रवि गर्ग, पार्षद सुभाष प्रेमी, जयसिंह गोरा, महेश बंसल, देवेंद्र गोयल, ज्योतिका मेहता, योगगुरु हेमराज सपरा, मंजू धानुका, नीरज कटारिया व नीतू वरीहा, डॉ. वेदज्योति गुप्ता. डॉ राधेश्याम शर्मा, जयप्रकाश सहारण, सुशील सरावगी, सुरेंद्र सचदेवा, एडवोकेट राकेश बब्बर, बबलू शेखावत, पार्षद इंदु कामरा, विनोद सैनी, राजेश कनवाडिया, राजीव वधवा, राहुल कामरा, राजीव धानुका, चंद्र सेनी, अशोक सोलंकी, दिनेश चौहान, कुन्दनलाल मोयल, रवि माकड़, पंकज मोयल, रोहित चौहान व रिकुल मेहता सहित शहर के अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!