डा. कुलदीप ने शिक्षा मंत्री शर्मा व उनके पुत्र से जान का खतरा बताया, मांगी सुरक्षा

Edited By kamal, Updated: 02 Apr, 2019 11:54 AM

minister rambilas sharma and his son were told life threat

गांव खायरा निवासी डा. कुलदीप  ने पंंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व उनके पुत्र गौतम शर्मा से जान...

नारनौल(संतोष): गांव खायरा निवासी डा. कुलदीप  ने पंंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व उनके पुत्र गौतम शर्मा से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अरविंद सिंह सांगवान ने 29 मार्च को आदेश जारी कर  मंत्री व उनके पुत्र, पुलिस महानिदेशक हरियाणा, पुलिस महानिरीक्षक रेवाड़ी  व पुलिस अधीक्षक नारनौल को नोटिस ऑफ मोशन जारी कर 13 मई तक अपना पक्ष रखने को कहा है।

याचिका में डा. कुलदीप पुत्र अमर सिंह ने बताया है कि वह रोहतक में एम.बी.बी.एस. का छात्र था लेकिन पारिवारिक रंजिश के चलते रामबिलास शर्मा व उनके पुत्र गौतम शर्मा ने उस पर 6-7 झूठे मामले दर्ज करवाकर उसे फंसाने का काम किया।उसे अपनी एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई बीच में ही छोडऩी पड़ी। याचिका में डा. कुलदीप ने मंत्री प्रो. शर्मा पर आरोप लगाया कि रामबिलास शर्मा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हैं, साथ ही वह अवैध खनन, अवैध शराब के कारोबार व सरकारी जमीनों पर कब्जे करने जैसे कार्यों को लेकर एक बड़ा गिरोह चला रहे हैं।

इन आरोपों की सच्चाई कुछ सप्ताह पूर्व जारी एक आडियो क्लिप से साफ हुई थी जिसमें मोबाइल पर डा. कुलदीप तथा मंत्री पुत्र गौतम शर्मा की लगभग 46 मिनट तक हुई अनेक विवादित बातें सामने आई थीं। कुलदीप ने बताया कि उसने स्वयं यह आडियो जारी की थी जिसके बाद रामबिलास शर्मा व उनके पुत्र गौतम शर्मा एक गैंगस्टर सुरेन्द्र उर्फ चीकू जो कि रामबिलास शर्मा तथा गौतम शर्मा के कानूनी व गैर-कानूनी धंधों में सांझेदार है, उसके माध्यम से उसे मरवाना चाहते हैं। इससे पहले भी शर्मा सत्ता के दम पर आगरा टोल पर पुलिस व सी.आई.ए. पुलिस के माध्यम से उसके 2 साथियों को मरवा चुके हैं।

अब पिता-पुत्र उन्हें 2-3 मौकों पर जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। इन्हीं बातों को सामने रखने हुए डा. कुलदीप ने हाईकोर्ट से सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की है। साथ ही कोर्ट से अपील की है कि भविष्य में उसके खिलाफ कोई भी शिकायत आए तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करने से पहले उसे नोटिस दिया जाए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!