Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Jan, 2026 09:45 AM

तेज रफ्तार बस का कहर गुड़गांव में देखने को मिला। इस बार रफ्तार ने मंत्री के भतीजे को निशाना बनाया। मोर चौक के पास बस ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के भतीजे राजकमल की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
गुड़गांव,(ब्यूरो): तेज रफ्तार बस का कहर गुड़गांव में देखने को मिला। इस बार रफ्तार ने मंत्री के भतीजे को निशाना बनाया। मोर चौक के पास बस ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के भतीजे राजकमल की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद जब राजकमल गाड़ी से उतरे और बस ड्राइवर के पास गए तो पाया कि उसने अत्याधिक शराब पी हुई है। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, राजकमल ने शिकायत में बताया कि वह राजीव चौक से अपने घर लौट रहे थे। जब वह मोर चौक पर ट्रैफिक सिग्नल पर रोक कर खड़े थे तो यहां उत्तर प्रदेश नंबर की बस ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने के बाद जब वह अपनी गाड़ी से उतरे और ड्राइवर से बात करने लगे तो उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। यहां जब लोगों की भीड़ एकत्र हो गई तो आरोपी बस ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर मौजूद बस को जब्त कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।