नहीं रुक रहा प्रवासी मजदूरों का पलायन, गांवों के रास्ते से उत्तर प्रदेश की सीमा में हो रहे है दाखिल

Edited By Manisha rana, Updated: 18 May, 2020 08:58 AM

migration of migrant laborers is not stopping

हरियाणा से लगातार मजदूरों के पलायन की खबरें आ रही हैं वहीं सोनीपत से भी प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी...

सोनीपत (पवन राठी) : हरियाणा से लगातार मजदूरों के पलायन की खबरें आ रही हैं वहीं सोनीपत से भी प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। जहां उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला एक परिवार अपने अन्य साथियों के साथ अपने गृह जिले उत्तर प्रदेश में जहां रहा था लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस और हरियाणा पुलिस ने इन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया तो यह परिवार सोनीपत के गांव भैरा बांकीपुर में घुस गया, लेकिन गांव के रास्ते से ही उत्तर प्रदेश जाने की राह में यमुना नदी ने उनका रास्ता रोक लिया। 

PunjabKesari

इन प्रवासी मजदूरों ने कैमरे के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हमें 10 दिन पैदल चलते हो चुके हैं और हमारे पैरों में छाले पड़ चुके हैं लेकिन हमें घर जाना है। प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार लगातार सजग है लेकिन यह तस्वीरें कुछ अलग ही राजनीति बयां कर रही हैं इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि सरकार की आंखों पर पट्टी बंधी है और मजदूरों की मजबूरी सरकार को नहीं दिख रही है। 

PunjabKesari

मजदूरों ने बताया कि वह लगातार 10 दिन से पैदल चल रहे हैं और उन्हें अब तो पैदल चलने में भी दिक्कत हो रही है। पैरों में छाले पड़ चुके हैं और पुलिस उन्हें इधर से उधर खरीद रही है लेकिन चाहे जो भी हो जाए उन्हें घर जाना है। उन्होंने कहा कि यहां पर उनके पास ना तो पैसे बचे हैं और ना ही आशियाना, हम अपने घर जाकर नमक रोटी से गुजारा कर लेंगे लेकिन अब यहां नहीं रहेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!