Edited By Gourav Chouhan, Updated: 28 Oct, 2022 03:41 PM

हिसार में हुई बैठक में मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई। करीब डेढ़ घंटा चली बैठक में यूनियन के नेता बीच में ही चले गए और एक बार फिर से मीटिंग बेनतीजा रही।
हिसार: लंबित मांगों को लेकर पिछले 10 दिन से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बीच शुक्रवार को निकाय मंत्री कमल गुप्ता और यूनियन के नेताओं के बीच बैठक हुई। हिसार में हुई बैठक में मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई। करीब डेढ़ घंटा चली बैठक में यूनियन के नेता बीच में ही चले गए और एक बार फिर से मीटिंग बेनतीजा रही।
मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की बात सुनने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी नहीं चाहते कि सरकार के साथ वार्ता सिरे चढ़े। उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए सपकार के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। वहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि हड़ताल के दौरान यदि कोई भी कर्मचारी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मंत्री गुप्ता के साथ हुई बैठक से असंतुष्ट होकर बाहर निकले यूनियन के नेताओं ने कहा कि यदि जल्द ही सरकार की ओर से मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया तो हड़ताल को अनिश्चितकालीन करने पर भी फैसला लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)