Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Jan, 2026 09:27 PM

पानीपत जिले में SDO शिव कुमार को बिजली बोर्ड़ ने सस्पेंड कर दिया है। उन्हें पंचकूला मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
पानीपत (विनोद) : पानीपत जिले के समालखा सब डिविजन के SDO शिव कुमार को बिजली बोर्ड़ ने सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के प्रबंध निदेशक (Managing Director) के आदेश पर हुई है। SDO शिव कुमार को पंचकूला मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
सस्पेंशन के कारणों को लेकर निगम की ओर से आधिकारिक रूप से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि बिजली कनेक्शन से संबंधित अनियमितताओं की चर्चा तेज है। इस कार्रवाई के बाद निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल मच गई है।
बंद कमरे में हुई थी मीटिंग
शुक्रवार को रोहतक के चीफ इंजीनियर पलविंदर सिंह ने समालखा बिजली कार्यालय का दौरा कर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की। बैठक में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया। बाद में उन्होंने केवल इतना बताया कि जगमग योजना की प्रगति की समीक्षा की गई है।
बैठक के दौरान कई मुद्दे आए थे सामने
इस दौरान कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, अनुपयोगी मशीनों और तकनीकी संसाधनों की कमी जैसे मुद्दे भी सामने आए। अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कुछ किसानों व उपभोक्ताओं ने भी अपनी बिजली संबंधी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)