बैट मारकर युवक की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Jul, 2024 06:19 PM

man arrested in case of murder in gurgaon

बजघेडा थाना एरिया में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में बैट मारकर युवक की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया बैट आरोपी के कब्जा से बरामद किया है। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को...

गुडग़ांव,(ब्यूरो): बजघेडा थाना एरिया में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में बैट मारकर युवक की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया बैट आरोपी के कब्जा से बरामद किया है। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को अदालत में पेश करेगी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


दरअसल, बजघेडा थाना पुलिस को सूचना मिली कि न्यू पालम विहार फेज-2, गुरुग्राम में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, वहीं पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, एफएसएल व फिंगरप्रिंट टीमों ने निरीक्षण किया। मृतक की पहचान फतेहाबाद के भूप सिंह के रुप में हुई। भूप सिंह के भाई ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को भूपसिंह की पत्नी ने उसे फोन पर बताया था कि भूपसिंह व अन्य उनके पड़ोस के मकान में शराब पी रहे थे। कुछ समय बाद वह शोर सुनकर पड़ोस वाले मकान पर पहुंची तो उनमें से एक युवक बैट लिए खड़ा था और भूप सिंह फर्श पर पड़ा था। भूप सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर झगड़े में लगी चोटों के कारण भूप सिंह की मौत हो गई।

 

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और एक आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान अनीश निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ड्राईवर की नौकरी करता है। वह भूप सिंह व अन्य साथियों के शराब पी रहे थे। इसी दौरान भूपसिंह से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने भूप सिंह के  सिर में बैट मार दिया। जिससे लगी चोटों के कारण भूप सिंह की मौत हो गई।

 

युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
उधर, सेक्टर-37 पुलिस को सूचना मिली कि गांव खांडसा में साबुन फैक्ट्री के सामने एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो 34 वर्षीय दिनेश उर्फ टिम्मू मृत अवस्था में मिला। जबकि पांच गोली लगने से घायल 55 साल के सुनील की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, एफ.एस.एल. व फिन्गरप्रिट की टीमों ने घटनास्थल का निरिक्षण किया।

वहीं पुलिस ने मृतक सुनील के बेटे तथा मृतक दिनेश उर्फ टिम्मू के पिता ओर से मिली शिकायत पर हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अलग-अलग केस दर्ज कर लिए। मामले में सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए दिनेश उर्फ टिम्मू की हत्या के संबंध में दर्ज केस में एक आरोपी को हीरो होंडा चौक, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान सोहित राघव निवासी गांव खांडसा, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब दिनेश उर्फ टिम्मू ने सुनील उर्फ फौजी को गोली मारी तो आरोपी सोहित ने रॉड से दिनेश पर हमला किया। जिससे लगी चोटों के कारण दिनेश उर्फ टिम्मू की मृत्यु हो गई।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!