Edited By Saurabh Pal, Updated: 24 May, 2023 06:19 PM

जिले में लोनी के शकलपुरा गांव की बेटी महिमा कसाना आईएएस बन गईं हैं। यूपीएससी द्वारा बुधवार को घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में महिमा ने 141वीं रैंक हासिल की है। जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : जिले में लोनी के शकलपुरा गांव की बेटी महिमा कसाना आईएएस बन गईं हैं। यूपीएससी द्वारा बुधवार को घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में महिमा ने 141वीं रैंक हासिल की है। जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। महिमा कसाना मूल रूप से गजियाबाद की रहने वाली हैं। लेकिन वह वर्तमान समय में फरीदाबाद की ग्रीन वैनी में निवासरत हैं।
महिमा कसाना के आईएएस बनने पर परिवार व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव में मिठाईयां बांटी गईं। शकलपुरा गांव की महिमा कसाना पुत्री मास्टर कृष्ण पाल कसाना की बेटी पुत्री हैं। सुबह से ही घर पर महिमा को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। लोग अपनी खुशी का इजहार करने के लिए महिमा के घर परिवार को गुलदस्ते भेंट कर रहे हैं।
वहीं महिमा ने खास बातचीत में कहा कि वे युवा पीढ़ी को एक मैसेज देना चाहती हैं कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जो युवा तनाव के चलते अपनी मंजिल को नहीं छु पाते हैं, उन्हें तनाव से दूर रहकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए। ताकि वह आसानी से अपना मुकाम हासिल कर सकें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)