विधायक ने मंत्री श्रुति पर कसा तंज... बहन जी आपने हमें पाणी नहीं दिया, भगवान ने म्हारी सुण ली

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Jul, 2025 11:25 AM

the mla took a dig at minister shruti

बाढड़ा के विधायक ने यह बात वीरवार को झोझू कलां में सीएम की जनसभा में यह बात कही तो वहां मौजूद लोग हंसने लगे और विधायक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जबकि उस वक्त सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी मंच पर ही मौजूद थी।

झोझू कलां (सुखबीर मोटू) : हमने श्रुति चौधरी के पास फोन किया कि हमारे इलाके में नहर का पानी नहीं है। तो बहन ने कहा कि पानी नहीं है, तो बहन जी म्हारी भगवान ने सुण ली, पानी नै थारै कन्नै राखो। जब बाढड़ा के विधायक ने यह बात वीरवार को झोझू कलां में सीएम की जनसभा में यह बात कही तो वहां मौजूद लोग हंसने लगे और विधायक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जबकि उस वक्त सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी मंच पर ही मौजूद थी।

इसलिए एक प्रकार से बाढड़ा के विधायक ने सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसने का काम किया है। जबकि विधानसभा चुनावों के दौरान श्रुति चौधरी की मां व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी खुद बाढड़ा विधायक के चुनाव प्रचार में आई थीं।

मगर वीरवार को विधायक के इस तंज ने एक प्रकार से यहां के सियासी हलकों में नई चर्चा को हवा देने का काम कर दिया है। वहीं उक्त विधायक 18 जून को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर पार्टी में शामिल होकर पहले ही सुर्खियों में आए पड़े थे। वे उस मामले में अभी अपनी स्थिति क्लीयर कर ही नहीं पाए थे। इसलिए माना यह जा रहा था कि विधायक अपने उपर लगे उन
को संबोधित किया, लेकिन उन्होंने विधायक की इन बातों पर बोलना उचित नहीं समझा, क्योंकि वे आरोपों को लेकर सीएम की इस जनसभा में अपना रूख साफ कर देंगे, ताकि भाजपा जैसी पार्टी में उनकी साख बची रह सके।

नए विवाद को दिया जन्म

मगर विधायक ने उस बारे में कोई जिक्र तक नहीं किया उल्टे श्रुति चौधरी पर इस तरह का तंज कसकर एक नए विवाद को जरूर जन्म दे दिया। जबकि यह बात सबको पता है कि जब पंजाब ने हरियाणा के हिस्से का पानी देने से मना किया था तो पूरे प्रदेश में ही नहरी पानी की किल्लत पैदा हुई थी। दूसरी ओर श्रुति चौधरी ने विधायक के बाद जनसभा विधायक की हैसियत को भली-भांति जानती हैं। हां उन्होंने अपने संबोधन में दादरी के विधायक सुनील सांगवान का नाम अपनी जुबान से नहीं लिया।

यह बोलीं श्रुति चौधरी

इस मौके पर प्रदेश की सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने इस जनसभा में विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलवाने के लिए हलके की जनता का आभार व्यक्त किया।
श्रुति चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्षेत्रवाद की भावना को खत्म किया है। इसके परिणामस्वरूप बाढड़ा हलका तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम ने मकड़ानी गांव में 32 करोड़ रुपए की लागत से एक झील बनाने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है, जिससे मौड़ी, गोठड़ा, बलकरा आदि आसपास के गांवों को भी वाटर रिचार्ज का लाभमिलेगा।
इसी प्रकार सतगामा दादरी क्षेत्र में जलभराव की समस्या काफी समय से है। इसका अब स्थाई समाधान करवाया जाएगा। सिंचाई मंत्री ने कहा कि 40 करोड़ रुपए की लागत से बधवाना माइनर का पुनर्निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के सहयोग से चरखी दादरी जिले में अब तक सिंचाई विभाग 125 करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत कर चुका है। इस अवसर पर उन्होंने अपने दादा चौ. बंसीलाल व पिता स्व. सुरेंद्र सिंह को भी याद किया।

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि बाढड़ा किसानों और जवानों के लिए पूरे हरियाणा में प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में ही भाजपा ने रिकार्ड 48 सीटें हरियाणा में प्राप्त की हैं। दादरी जिले में दोनों सीट क्षेत्र की जनता ने भाजपा की झोली में डालकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कद को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सीएम से उम्मीद है कि इस क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी। सांसद धर्मबीर सिंह ने सीएम से अनुरोध किया कि जिले में जितने भी 10-12 स्टेडियम हैं, उन सभी में ट्रैक का निर्माण करवाया जाए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!