लिव-इन-रिलेशनशिप के खिलाफ खाप पंचायत ने कसी कमर, हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करने की ऊठाई मांग

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 09 Oct, 2022 04:32 PM

live in relationship is dangerous for society khap panchayat

इसी के साथ यह फैसला भी लिया गया कि खाप द्वारा सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने व समाज में एकजुटता लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

चरखी दादरी(पुनीत): फोगाट खाप की सर्वजातीय महापंचायत ने हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करने और लिव इन रिलेशनशिप पर रोक लगाने के लिए सर्वसम्मति से फैसला लिया है। साथ ही सरकार से इन मामलों में संज्ञान लेने की मांग भी उठाई है। इसी के साथ यह फैसला भी लिया गया कि खाप द्वारा सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने व समाज में एकजुटता लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

लिव-इन-रिलेशनशिप से सामाजिक ताने-बाने को बताया खतरा


दरअसल रविवार को स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप की एक महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने की। इस दौरान हरियाणा दिवस पर जहां प्रतिभाओं को सम्मानित करने को लेकर विचार किया गया, वहीं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान शुरू करने को लेकर भी कई अहम फैसले लिए गए। पंचायत में प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि लीव इन रिलेशनशिप से सामाजिक ताना-बाना को बनाए रखने के साथ-साथ समाज में जागरूकता लाने के लिए कार्य किया जाए। खाप प्रतिनिधि कृष्ण फोगाट ने बताया कि सर्वसम्मति से पंचायत ने फैसला लिया कि सरकार से हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करने व लीव इन रिलेशनशिप जैसे मामलों पर प्रतिबंध लगवाने की मांग की है।

 

PunjabKesari

 

हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करने की कही बात


खाप प्रधान बलवंत फोगाट ने कहा कि खाप ने सर्वसम्मति से लिव इन रिलेशनशिप को बंद करते हुए हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करने का फैसला लिया है। कोर्ट द्वारा पंचायतों के फैसले मान्य नहीं होते, ऐसे में सरकार से इन मुद्दों को लेकर प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपे जाएंगे। साथ ही हरियाणा दिवस पर खाप द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!