विधायकों को वेतन से ज्यादा भत्तों का भुगतान, रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में अपील

Edited By Punjab Kesari, Updated: 12 Mar, 2018 11:10 PM

legislators pay more allowances than salary plea in high court for ban

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट जगमोहन सिंह भट्टी  ने हरियाणा के विधायकों को दिए जाने वाले भक्तों पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट से इन पर रोक लगाने की अपील की है। हाईकोर्ट में इसी प्रकार का एक अन्य मामला विचाराधीन होने के चलते हाईकोर्ट ने इस...

चंडीगढ़ (धरणी): पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट जगमोहन सिंह भट्टी  ने हरियाणा के विधायकों को दिए जाने वाले भक्तों पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट से इन पर रोक लगाने की अपील की है। हाईकोर्ट में इसी प्रकार का एक अन्य मामला विचाराधीन होने के चलते हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई उस याचिका के साथ करने का निर्णय लिया है।

याचिका में कहा कि हरियाणा के विधायकों और मंत्रियों को जितना वेतन मिलता है उससे कहीं अधिक उन्हें भत्तों का भुगतान किया जाता है। भत्तों के नाम पर मोटी राशि का भुगतान किया जाता है। याची ने उदाहरण देते हुए बताया कि आज के समय में विभिन्न कंपनियां 300 से 500 रुपये में 3 महीने अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट देती हैं बावजूद इसके विधायकों और मंत्रियों को हजारों रुपए मोबाइल भत्ते के नाम पर भुगतान कर दिया जाता है।

याचिकाकर्ता ने कहा कि लोगों की खून पसीने की कमाई इस प्रकार लुटाई जा रही है जो गलत है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से मांग की कि विधायकों को दिए जाने वाले इन अतिरिक्त भत्तों पर रोक लगाई जाए तथा जनता का पैसा जनता के लिए और विकास के लिए खर्च किया जाए।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!