Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Feb, 2025 09:42 PM
![lal of panipat martyred in srinagar had an encounter with terrorists](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_39_218172180satyajit-ll.jpg)
श्रीनगर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के पानीपत का जवान शहीद हो गया। पानीपत जिले के गांव शेरा का सत्यजीत महज 25 वर्ष की उम्र में देश के लिए जान दे दी। जानकारी के अनुसार...
पानीपत : श्रीनगर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के पानीपत का जवान शहीद हो गया। पानीपत जिले के गांव शेरा का सत्यजीत महज 25 वर्ष की उम्र में देश के लिए जान दे दी। जानकारी के अनुसार गोली जवान के माथे और पैर में लगी बताई जा रही है। इस सूचना के कारण गांव में मातम का माहौल है।
अप्रैल में होनी थी शादी
शहीद सत्यजीत का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके गांव शेरा पहुंचेगा। लेकिन फिलहाल उनका परिवार मतलौडा में रहता है। बताया जा रहा है कि सत्यजीत की करीब 2 महीने बाद 5 अप्रैल को ही शादी होनी थी। जिसके लेकर घर में तैयारियां चल रही थी और परिजनों में शादी के लिए काफी खुशी थी। लेकिन जैसे ही घटना कि जानकारी लगी तो परिवार की खुशी गम में बदल गई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/21_40_202422316satyajio.jpg)
जूनियर एशिया टूर्नामेंट में जीता था गोल्ड मेडल
सत्यजीत पिता ने बताया कि बेटा स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुआ था। भर्ती होने से पहले शूटिंग के जूनियर एशिया टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने कहा दिसंबर 2024 में बेटे को आर्मी में भर्ती हुए 6 साल हो गए थे। 2 महीने पहले से राष्ट्रीय राइफल में पोस्टेड था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/21_41_115587764satyjeet.jpg)
खबर अपडेट की जा रही है...
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)