Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Nov, 2024 09:28 PM
कुरुक्षेत्र पुलिस ने शुक्रवार को नशा तस्करी के लिए कुख्यात गांधीनगर इलाके में पुलिस की 18 टीमों के सैंकड़ों पुलिसकर्मियों ने नारको डॉग की मदद से चप्पे-चप्पे को खंगाला।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र पुलिस ने शुक्रवार को नशा तस्करी के लिए कुख्यात गांधीनगर इलाके में पुलिस की 18 टीमों के सैंकड़ों पुलिसकर्मियों ने नारको डॉग की मदद से चप्पे-चप्पे को खंगाला। जिसमें लगभग 50 लाख की ड्रग्स बरामद हुई नशा तस्करी में संलिप्त 4 आरोपियों को काबू कर 455 ग्राम स्मैक, 260 ग्राम गांजा पत्ती, सोना-चांदी व साढ़े 5 लाख नगदी बरामद की गई। पुलिस अन्य आरोपियों के नेटवर्क की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के अनुसार कुरुक्षेत्र पुलिस को खुफिया सूचनाएं मिल रही थी कि गांधीनगर इलाके में नशा तस्करों की गतिविधियां चल रही हैं। जिस आधार पर पुलिस की 18 टीमों ने नारको डॉग की मदद से चप्पे-चप्पे को खंगाला तो लगभग 50 लाख की ड्रग्स बरामद हुई। नशा तस्करी में संलिप्त 4 आरोपियों जिनमें 3 महिलाऐं शामिल हैं। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान सुनीता, रूमा व सन्तोष के रूप में हुई है। वहीं एक पुरुष राजेश को काबू किया गया है। पुलिस ने अलग-अलग पांच मामले दर्ज किए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)