Edited By Isha, Updated: 17 Aug, 2022 04:29 PM
नारा गांव निवासी और जेजेपी नेता सतबीर खर्ब ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या कर ली । उन्होंने गांव की एक महिला उसकी 2 बेटियों समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के लगाए आरोप है। मृतक सतबीर गांव की महिला द्वारा छेड़छाड़
पानीपत(सचिन): नारा गांव निवासी और जेजेपी नेता सतबीर खर्ब ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या कर ली । उन्होंने गांव की एक महिला उसकी 2 बेटियों समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के लगाए आरोप है। मृतक सतबीर गांव की महिला द्वारा छेड़छाड़ के आरोपों से मानसिक रूप से परेशान था, जिस कारण उऩ्होंने ये कदम उठाया। मृतक का मरने से पहले हॉस्पिटल से वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने अपनी मौत के जिम्मदार लोगों के नाम लिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार नारा गांव निवासी और जेजेपी नेता सतबीर खर्ब आज सुबह जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजनो ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए है। इसके साथ ही उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल मृतक का शव पानीपत के शव गृह में रखवाया गया। पुलिस द्वारा जल्द ही कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।