Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jul, 2025 02:00 PM

हरियाणा के यमुनानगर में एक महिला से धोखाधड़ी करके दो किलो से अधिक की चांदी के गहने लॉकर से निकलकर दो लोग फरार हो गए।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में एक महिला से धोखाधड़ी करके दो किलो से अधिक की चांदी के गहने लॉकर से निकलकर दो लोग फरार हो गए। सेक्टर-18 की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके घर लोहे की अलमारी का लॉकर की चाबी काम नहीं कर रही थी। इसके बाद उन्होंने गली में घूम रहे चाबी बनाने वाले लोगों को बुला लिया।
उन्होंने लॉकर में चाबी लगाकर कहा कि उनके पास इस तरह की चाबी नहीं है, वह कल आएंगे और अगले दिन जब वह महिला के पास आए तो महिला को पुरानी चाबी मंगवाने के लिए नीचे भेज दिया और जब महिला वापस आई तो बोले कि इस चाबी से बात नहीं बनी। हम दोबारा से और चाबियां लेकर आएंगे, यह कहकर चले गए। करीब 15 दिन बाद जब महिला को जेवरात की जरूरत पड़ी तो उन्होंने लॉकर को तोड़ा, लेकिन लॉकर खाली निकला। जिससे उन्हें समझ आ गया कि उनके साथ उन दोनों युवकों ने धोखाधड़ी की है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि इस तरह गली में घूमने वाले लोगों से चाबी बनवाने का कार्य न करें।
वहीं इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि ऐसे राह चलते लोगों से घर के लाकर अथवा घर में किसी भी ताले की चाबी न बनवाएं वरना इसी तरह से ठगी के शिकार हो सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)