जाट महासभा की नारनौंद में हुई पंचायत, लोगों ने कहा- रामकुमार गौतम को मांगनी होगी 5 लोगों से माफी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Dec, 2025 07:31 PM

jat mahasabha held meeting in narnaund and ramkumar gautam will apologize

बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम की हालिया टिप्पणी को लेकर विश्व जाट महासभा की ओर से नारनौंद में एक पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत कस्बे की देवराज धर्मशाला में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट जगत सिंह ने की।

नारनौंद (हरकेश जांगड़ा) : बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम की हालिया टिप्पणी को लेकर विश्व जाट महासभा की ओर से नारनौंद में एक पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत कस्बे की देवराज धर्मशाला में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट जगत सिंह ने की। बैठक में खाप प्रतिनिधियों, किसान नेताओं और समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस पूरे मामले पर अंतिम फैसला सतरोल खाप के प्रधान के चुनाव के बाद लिया जाएगा। पंचायत में यह भी तय किया गया कि यदि विधायक रामकुमार गौतम छत्तीस बिरादरी से जुड़े समाज के पांच सम्मानित लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं, तो समाज की ओर से विवाद को समाप्त मान लिया जाएगा।

खाप प्रतिनिधि सुभाष फौजी ने कहा कि विधायक एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं और उन्हें अपनी मर्यादा का ध्यान रखते हुए समाज को जोड़ने वाला आचरण करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी समाज के खिलाफ अभद्र या आपत्तिजनक भाषा स्वीकार्य नहीं है। इसी विषय को लेकर पंचायत में सभी उपस्थित लोगों की राय ली गई।

PunjabKesari

बताया गया कि सतरोल खाप के प्रधान का पद फिलहाल रिक्त है और शीघ्र ही इसके चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव के बाद खाप की ओर से सबसे पहले विधायक रामकुमार गौतम से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके उपरांत एक बड़ी पंचायत बुलाकर आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।

विश्व जाट महासभा के प्रदेश महासचिव उपेंद्र डाटा ने विधायक की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि समाज आपसी सौहार्द में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि यदि विधायक अपने समाज के ही पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लेते हैं, तो समाज की ओर से उन्हें माफ करने पर सहमति बन सकती है। पंचायत में शांति और संवाद के जरिए समाधान निकालने पर जोर दिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!