Edited By Gourav Chouhan, Updated: 02 Mar, 2023 03:19 PM

बीते दिनों इनेलो नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें वे मुर्गा बना हुआ दिखाई दे रहे हैं और एक लड़की के पैर छूकर उससे माफी मांग रहे हैं...
जींद (विजेंद्र) : बीते दिनों इनेलो नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें वे मुर्गा बना हुआ दिखाई दे रहे हैं और एक लड़की के पैर छूकर उससे माफी मांग रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा था कि इनेलो नेता ने लड़की की स्कूटी को टक्कर मार दिया था, जिसके बाद लड़की ने उन्हें मुर्गा बना दिया गया था। इस मामले को लेकर अब इनेलो नेता खुद सामने आ गए हैं और वीडियो की सच्चाई बता रहे हैं।
जुलाना के बुराडहर गांव निवासी व इनेलो नेता नीरज बुराडहर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी वीडियो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस वीडियो को वायरल करने के पीछे खुद के ड्राइवर और जजपा की आईटी सेल पर आरोप लगाए हैं। नीरज ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि यह 3 साल पुरानी घटना है। जब उसकी गाड़ी का एक महिला की स्कूटी से हिसार में एक्सीडेंट हो गया था। तब मामले में राजीनामा हो गया था। 3 साल बाद उसके ड्राइवर ने यह वीडियो वायरल किया है। वह ब्लैकमेल कर पैसे की मांग कर रहा था, पैसे नहीं देने पर उसने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है। जजपा की आईटी सेल इस मामले को उछाल रही है। वे चौधरी अभय चौटाला की यात्रा को लेकर गाने लिखते हैं, जो काफी चर्चा में भी है। जिसको लेकर जजपा को जलन हो रही है। इसलिए उनकी आईटी सेल उनको व इनेलो को बदनाम करने की साजिश कर रही है। उन्होंने इस मामले में जुलाना थाना में शिकायत दे दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)