Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 14 Oct, 2022 06:47 PM

फायर ब्रिगेड विभाग ने स्टाफ की कमी को देखते हुए दीपावली पर सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। यह योजना विभाग ने पहले ही बना ली थी।
अंबाला(अमन): फायर ब्रिगेड विभाग ने स्टाफ की कमी को देखते हुए दीपावली पर सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। यह योजना विभाग ने पहले ही बना ली थी। फायर विभाग के तरफ से ड्राइवरों सहित 30 फायर ऑपरेटर की कमी की रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
अंबाला कैंट में फायर ब्रिगेड की हुई जर्जर बिल्डिंग को नए सिरे से बनाने का भी काम जारी है। फिलहाल अब इस विभाग को रेजिमेंट बाजार की एक बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। असिस्टेंट फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार का कहना है कि मौजूदा समय में किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए उनके पास एक बुलेट मोटर साइकिल समेत 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सभी सुविधाओं से लैस खड़ी हैं। इसके साथ ही कहा कि उनके पास चार ड्राइवर,12 फायरमैन, 3 ऑपरेटर और महिला फायर मैन समेत एक अधिकारी मौजूदा समय में कार्यरत है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)