Air Show: हरियाणा का पहला एयर शो शुरू, 9 विमानों ने दिखाए करतब...आसमान में बनाया तिरंगा

Edited By Isha, Updated: 21 Sep, 2025 11:18 AM

hisar surya kiran air show indian air force 9 aircraft performed stunts

हरियाणा के हिसार स्थित प्रदेश के पहले महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर आज पहली बार एयर शो होने जा रहा है। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम एयर शो पेश करेंगी। एयर शो सुबह 10 बजे शुरू होगा

हिसार: हरियाणा के हिसार में आज महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम रोमांचक एयर शो पेश कर रही है। इस एयर शो का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना है ताकि वे आने वाले समय में भारतीय वायुसेना और पायलट बनने का सपना देख सकें।

PunjabKesari

13 पायलटों वाली टुकड़ी अपने विमान के साथ तीन घंटे तक हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। सिरसा और अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से ये विमान उड़ान भरते हुए करतब दिखाएंगे। आकाश में कभी सभी विमान एक साथ फॉर्मेशन बनाएंगे, तो कभी अलग-अलग टीमों में बंटकर एयरोबेटिक शो करेंगे। इन करतबों के दौरान विमान 150 किमी प्रति घंटे से लेकर 650 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरेंगे।

PunjabKesari

वहीं हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी इस एयर शो में मौजूद है। रिहर्सल के दौरान 9 जहाज एक साथ करतब दिखाएंगे। प्रशासन की ओर से पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की गई हैं।हरियाणा के पहले एयर शो को देखने हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचे है। 

 

PunjabKesari
 

देश के कई हिस्सों में हो चुके एयर शो
सूर्यकिरण वायु सेना की 52वीं स्क्वॉड्रन का हिस्सा है, जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। यह टीम भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक्स प्रदर्शन टीम है। इस टीम में 13 पायलट हैं। इनमें से केवल 9 ही एक साथ उड़ान भरते हैं। इसके लिए केवल लड़ाकू विमान के पायलटों का चयन किया जाता है। उनके पास किरण विमान संचालन का 1,000 घंटे और लड़ाकू उड़ान का लगभग 2,000 घंटे का अनुभव होता है। पायलटों के अलावा, इस टीम में एक फ्लाइट कमांडर, एक प्रशासक और योग्य उड़ान प्रशिक्षक शामिल हैं। यह टीम देश के कई हिस्सों में एयर शो के जरिए हवाई करतब दिखा चुकी है।

PunjabKesari

यह टीम कर्नाटक के बीदर वायुसेना स्टेशन पर स्थित है। इसने कई प्रस्तुतियां दी हैं। सूर्य किरण टीम ने अपना पहला सार्वजनिक प्रदर्शन 15 सितंबर, 1996 को कोयंबटूर स्थित वायुसेना प्रशासनिक महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में दिया था। इस एयर शो का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना है ताकि वे आने वाले समय में भारतीय वायुसेना और पायलट बनने का सपना देख सकें।

13 पायलटों वाली टुकड़ी अपने विमान के साथ तीन घंटे तक हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। आकाश में कभी सभी विमान एक साथ फॉर्मेशन बनाएंगे, तो कभी अलग-अलग टीमों में बंटकर एयरोबेटिक शो करेंगे। इन करतबों के दौरान विमान 150 किमी प्रति घंटे से लेकर 650 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!