Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Aug, 2025 12:48 PM

रविवार सुबह दिल्ली नंबर की इलेक्ट्रिक कार ने पुल के किनारे बैठी दो गायों को कुचल दिया। हादसे में दोनों गायों की मौत हो गई। ये हादसा हिसार में डाबड़ा चौक पर हुआ है।
हिसार: रविवार सुबह एक दिल्ली नंबर की इलेक्ट्रिक कार ने पुल के किनारे बैठी दो गायों को कुचल दिया। हादसे में दोनों गायों की मौत हो गई। ये हादसा हिसार में डाबड़ा चौक पर हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार सवार चालक सहित 2-3 लोग मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार का जब्त कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस को जांच में पता चला कि कार सवार की पहचान हिसार के सेक्टर 14 निवासी व्यापारी सोमनाथ के नाम पर हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
हादसा नहीं, जानबूझकर मारी गई टक्करः गोरक्षक
दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही गोरक्षक दल मौके पर पहुंच गया। गोरक्षक मोहित शर्मा ने बताया कि एक गाय को टक्कर मारने के बाद कार ने दूसरी गाय को लगभग 100 मीटर तक घसीटा। उन्होंने दावा किया कि कार तेज गति में थी और सवार लोग शराब के नशे में थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए।
हम गवाही देंगे: प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शी पंकज बिश्नोई ने कहा कि गायें सड़क पर सामान्य रूप से बैठी थीं और देसी गाय यूं ही नहीं उठती, यह हादसा जानबूझकर किया गया लगता है। उन्होंने कहा कि गोरक्षक दल गायों का पोस्टमॉर्टम करवा कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि हमने लिखित में नाम भी दे दिए हैं और गवाही देने को तैयार हैं।
नगर निगम पर भी उठे सवाल
उधर, बिश्नोई ने नगर निगम के पशु पकड़ो अभियान को पूरी तरह फेल बताया। उनका कहना है कि अगर आवारा पशुओं को समय रहते पकड़ा जाता, तो इस तरह की घटना नहीं होती।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)